CBSE Board Exam 2024 Start: शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, छात्रों ने बताया कितने बजे पहुंचना है परीक्षा हॉल

CBSE Board Exam 2024 Start: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गईं हैं। 12वीं बोर्ड की पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की और 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा पेंटिंग विषय की है। देखें छात्रों को परीक्षा हॉल कितने बजे पहले पहुंचने की जरूरत है।

CBSE Board Exam 2024

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 टाइम टेबल

तस्वीर साभार : IANS

CBSE Board Exam 2024 Start: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गईं हैं। 12वीं बोर्ड की पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की और 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा पेंटिंग विषय की है। गुरुवार को दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हुईं। अधिकांश परीक्षा केंद्रो पर छात्र-छात्राएं समय से पूर्व अपने अभिभावकों के साथ नजर आए। जानें छात्रों को परीक्षा हॉल कितने बजे पहले पहुंचने की जरूरत है।

आधा घंटा पहले पहुंचे परीक्षा हॉल - CBSE Board Exam 2024

परीक्षा देने आई छात्रा नीतिका यादव ने बताया कि वह सीबीएसई के नियमों मुताबिक समय से आधा घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंची। परीक्षा केंद्र पर मौजूद एक अन्य छात्र रोहन ने बताया कि परीक्षा से जुड़े सीबीएसई के दिशा निर्देश स्कूल द्वारा उन्हें पहले ही बता दिए गए थे, जिसका पालन वे कर रहे हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट - CBSE Board Exam 2024 DateSheet

गुरुवार से शुरू हुई यह परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेगी। 12वीं बोर्ड की आखिरी परीक्षा दो अप्रैल तक चलेगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शिड्यूल - CBSE Board Exam 2024 Schedule

सीबीएसई के मुताबिक 12वीं कक्षा के लिए जहां पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की है, वहीं आखिरी परीक्षा 2 अप्रैल को कंप्यूटर, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की है। वहीं 10वीं कक्षा की बात की जाए, तो 15 फरवरी को पहली परीक्षा पेंटिंग विषय और आखिरी परीक्षा 13 मार्च को आखरी कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा है। 19 फरवरी को 12वीं के छात्र हिंदी की परीक्षा देंगे। 21 फरवरी को कॉस्ट अकाउंटिंग का एग्जाम होगा।

22 फरवरी को इंग्लिश की परीक्षा - CBSE Board Exam 2024 Time Table

22 फरवरी को इंग्लिश विषय की परीक्षा है। 27 फरवरी को केमिस्ट्री का एग्जाम है। 29 फरवरी को ज्योग्राफी, 4 मार्च को फिजिक्स और 9 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दसवीं कक्षा की बात की जाए तो 19 फरवरी को संस्कृत, 21 तारीख को हिंदी, 26 फरवरी को इंग्लिश, 2 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 11 मार्च को गणित की परीक्षा होगी। सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू हो रही है जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited