क्राइम

जुबिन गर्ग की मौत पर नया खुलासा: बैंड ड्रमर का दावा- साजिश रच कर दिया गया गायक को जहर

गायक जुबिन गर्ग के बैंड में शामिल ड्रम वादक शेखर ज्योति गोस्वामी ने सिंगापुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी (जुबिन) मौत से जुड़े मामले में एक चौंकाने वाला दावा किया है। पुलिस के पास मौजूद आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, शेखर ने आरोप लगाया है कि जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत ने सिंगापुर में गायक को जहर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।

zubeen garg

जुबिन गर्ग को सिंगापुर में जहर दिया गया था- दावा (फाइल फोटो- PTI)

सिंगापुर में 19 सितंबर को रहस्यमयी परिस्थितियों में लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। गायक के बैंड में शामिल ड्रमर शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला दावा किया है कि जुबिन को उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत ने कथित तौर पर जहर दिया था।

ये भी पढ़ें- सिंगापुर पुलिस ने सिंगर जुबीन गर्ग की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों को सौंपी, मौत की जांच अभी भी जारी

किसने जुबिन को दिया जहर

‘पीटीआई-भाषा’ के पास उपलब्ध इस अत्यधिक संवेदनशील दस्तावेज के मुताबिक, नोट में शेखर ने यह भी दावा किया है कि जुबिन की मौत को हादसे के रूप में चित्रित करने की ‘‘साजिश’’ थी। जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे। महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत, जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के दो सदस्यों-शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एसआईटी सदस्य और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोजी कलिता के हस्ताक्षर वाले नोट में कहा गया है, ‘‘शेखर ने आरोप लगाया कि शर्मा और महंत ने पीड़ित को जहर दिया था और अपनी साजिश को छिपाने के लिए जानबूझकर विदेश में एक जगह चुनी थी। शर्मा ने जुबिन को नौका के वीडियो किसी के साथ साझा न करने का भी निर्देश दिया था।’’

“जाबो दे, जाबो दे” – डूबते समय सुना गया मैनेजर का कथित बयान

आधिकारिक दस्तावेजों और रिमांड नोट के मुताबिक, शेखर ने बताया कि जब जुबिन समुद्र में डूबने लगे और सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब सिद्धार्थ शर्मा को “जाबो दे, जाबो दे” (जाने दो, जाने दो) चिल्लाते हुए सुना गया। शेखर ने जोर देकर कहा कि जुबिन एक कुशल तैराक थे, जो दूसरों को भी प्रशिक्षण देते थे, ऐसे में उनका डूबना स्वाभाविक नहीं था। रिमांड नोट में कहा गया है- ‘‘गवाह शेखर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-175 के तहत दर्ज किए गए बयान में कहा है कि जुबिन की मौत को ‘आकस्मिक मौत’ के रूप में दिखाने के लिए एक साजिश रची गई थी। उसने कहा कि शर्मा सिंगापुर के पैन पैसिफिक होटल के कमरा नंबर 3010 में उसके साथ रुके थे और उनका हाव-भाव संदिग्ध था।’’

आरोपियों की गिरफ्तारी और SIT जांच

इस मामले में पुलिस ने जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, आयोजक श्यामकानु महंत, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है। अदालत ने सभी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। असम सरकार ने भी मामले की तहकीकात के लिए न्यायिक आयोग और CID का 9 सदस्यीय SIT गठित किया है।

जुबिन की पत्नी गरिमा गर्ग की प्रतिक्रिया

गायक की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को लौटा दी और कहा कि यह “निजी दस्तावेज” नहीं है, बल्कि जांच एजेंसियों को ही तय करना चाहिए कि इसे सार्वजनिक करना है या नहीं। जब जुबिन की पत्नी गरिमा से गायक को जहर दिए जाने के शेखर के दावे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सवाल किया कि वह (शेखर) इतने लंबे समय तक चुप क्यों रहे। गरिमा ने कहा, “अगर शेखर को पता था, तो उन्होंने यह बात इतने दिनों तक क्यों छिपाए रखी? बहरहाल, जांच जारी है। अगर किसी ने ऐसा किया है, तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जुबिन के साथ ऐसा क्यों किया गया? वह सभी से कितना प्यार करते थे। वह सिर्फ लोगों से प्यार करना जानते थे, और कुछ नहीं। उन्होंने मुझे भी सिर्फ लोगों पर भरोसा करना सिखाया था।’

संदिग्ध हालात और नए सवाल

रिमांड नोट में शेखर के हवाले से कहा गया है कि शर्मा ने नाविक से नौका का नियंत्रण जबरन अपने हाथों में लिया, जिससे वह बीच समुद्र में खतरनाक तरीके से डगमगाने लगी और सभी यात्रियों के लिए खतरा पैदा हो गया। इसमें कहा गया, ‘‘शेखर ने यह भी दावा किया कि शर्मा ने तन्मय फुकन (प्रवासी भारतीय और असम एसोसिएशन, सिंगापुर के सदस्य) को पेय पदार्थों की व्यवस्था नहीं करने का निर्देश दिया था और कहा था कि वह खुद इसकी व्यवस्था करेंगे।’’ रिमांड नोट में शेखर के हवाले से कहा गया है कि जब जुबिन के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तब शर्मा ने गायक को ‘‘जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करने के बजाय’’ इसे ‘एसिड रिफ्लक्स’ का मामला बताकर टाल दिया और दूसरों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार Author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा... और देखें

End of Article