Shraddha Murder CCTV: लाश को ठिकाने लगाते हुए कैमरे में कैद हुआ आफताब! कंधे पर लटका रखा था बैग

Shraddha Murder CCTV: श्रद्धा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भेजी गई हैं। मुंबई छोड़ने के बाद, श्रद्धा और आफताब ने कई शहरों का दौरा किया था। अब पुलिस इस शहरों की यात्रा करके वहां से सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।

Shraddha Murder CCTV: श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। इस हत्याकांड से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिस समय श्रद्धा की लाश को आफताब ठिकाने लगा रहा था।

सूत्रों की मानें तो हत्या करने के बाद महीनों तक आफताब लाश को महरौली के जंगलों में फेंकते रहा था। ये तभी का सीसीटीवी फुटेज है। इस वीडियो में आफताब एक ही इलाके में तीन बार आता जाता दिख रहा है। उसके कंधों पर एक बैग लटका हुआ है। सूत्रों की मानें तो 18 अक्टूबर को आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंकने के लिए तीन चक्कर लगाए थे। इसी दिन सर, धड़ और हाथ के टुकड़ों को फेंका गया था।

इस फुटेज के सामने आने के बाद से पुलिस ने महरौली में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। अहम सबूतों का पता लगाने के लिए महरौली के जंगल में दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी है। साथ ही हत्याकांड की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीमें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर भी है। हत्या करने से पहले आफताब श्रद्धा को इन राज्यों के कई शहरों में ले गया था। पुलिस को उम्मीद है कि वहां से भी कोई सबूत हाथ लग सकता है।

बता दें कि शुक्रवार को हत्या के मामले की जांच कर रही एक टीम ने गुरुग्राम में एक निजी फर्म के कार्यालय का भी दौरा किया था, जहां आफताब काम करता था। तलाशी के बाद, पुलिस को कार्यालय के आसपास की झाड़ियों से एक काले रंग का प्लास्टिक बैग ले जाते देखा गया। वहीं श्रद्धा के दोस्तों और उसके ऑफिस के सहयोगियों के साथ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं, जिसमें ये बात सामने आई है कि श्रद्धा, आफताब की हिंसा और लगातार पिटाई की शिकार थी।

मिली जानकारी के अनुसार आफताब ने कई बार श्रद्धा के साथ मारपीट की थी और जब उसने उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर धमकी भी दी थी। आफताब ने श्रद्धा से कहा था कि अगर उसने उसके खिलाफ शिकायत की तो वह आत्महत्या कर लेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited