दिल्ली में 'Love Jihad' से हड़कंप, शादी के बाद 'गुरप्रीत' 'नूर मोहम्मद' निकला, लखनऊ में 'महमूद खान' बन गया 'रौनक चौरसिया'-Video

Love Jihad Delhi & Lucknow: धाकड़ एक्सक्लूसिव में आज आपको बताएंगे लखनऊ में 2 दिन में 2 लव जिहाद...अब तक कितनी हिंदू लड़कियां हुईं शिकार ?

दिल्ली के पटेल नगर इलाके में Love Jihad का एक नया मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति शादी से पहले उससे सिख युवक बनकर मिला था और उसने अपना नाम Gurpreet बताया था। पीड़िता ने बताया कि युवक से उसकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और उस वक्त उसने अपना नाम गुरप्रीत बताया था। दोनों में प्यार बढ़ा जिसके बाद उन दोनों ने 2016 में झंडेवालान मंदिर में शादी कर ली।

शादी के दो महीने बाद ससुराल जाने पर लड़की को पता चला कि उसका पति असल में मुस्लिम (Muslim) है और उसका नाम नूर मोहम्मद (Noor Mohammad) है। पीड़िता ने यह भी बताया कि सुसराल वालों ने बिना उसे बताए उसका धर्म परिवर्तन कर दिया और दोनों की कोर्ट मैरिज (court marriage) भी करा दी | वहीं लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया है. शादी से इंकार करने पर 20 वर्षीय युवती को छत से नीचे फेंक दिया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

लखनऊ में लव जिहाद से हड़कंप मचा है

इस बार महमूद खान ने अपना नाम बदलकर रौनक रख लिया और फिर हिंदू लड़की को अपने प्यार के चक्कर में फंसा लिया, दो दिनों के भीतर लखनऊ में लव जिहाद के 2 मामलों का खुलासा हुआ है । नाम भले ही बदल जाएं । मगर सोच में फर्क नहीं दिखता । लव जिहाद के हॉरर चैप्टर में सूफियान के बाद महमूद खान का नाम भी जुड़ गया है ।

पहले से शादीशुदा महमूद ने 15 साल छोटी हिंदू लड़की के साथ प्यार का नाटक किया । उसकी मांग में सिंदूर भरा । और फिर उसके बाद जो हुआ...वो ये बताता है कि कैसे हिंदू लड़कियों को जानबूझकर लव जिहाद के जाल में फंसाया जा रहा है ।

जब जुल्म की हदें बर्दाश्त से बाहर हो गई तो FIR दर्ज करा दी

पीड़ित लड़की महमूद से रौनक चौरसिया बने आरोपी के अत्याचार...2 साल तक सहन करती रही और जब जुल्म की हदें बर्दाश्त से बाहर हो गई तो लखनऊ के आलमबाग इलाके में FIR दर्ज करा दी, पुलिस एफआईआर के मुताबिक आरोपी महमूद खान बहराइच का रहने वाला है जबकि पीड़िता हरदोई की रहने वाली है,महमूद खान ने प्यार का झांसा फेंककर दूसरी शादी की थी और साजिश के तहत लखनऊ रहने लगा । हालांकि तिलक लगे चेहरे का नकाब उतरा तो कमरे में बंद करके पीड़िता का टॉर्चर किया, वो किसी तरह पुलिस के पास पहुंची । तो कई दिनों के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

महमूद खान ने दो-दो Facebook आईडी बना रखी थी, दोनों ही फेक नाम से

खुद को रौनक चौरसिया बताने वाले महमूद खान ने दो-दो फेसबुक आईडी बना रखी थी । दोनों ही फेक नाम से। इन्हीं में से एक पर पीड़िता की फोटो शेयर की और फिर भद्दी-भद्दी गालियां दी, पीड़िता का कहना है कि महमूद खान ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और फिर धमकाने भी लगा, विरोध में आवाज उठाई तो सिर के बाल काटकर उसे गंजा कर दिया, लव जिहाद करने वाला इतना शातिर था कि 2 साल तक किसी को भनक तक नहीं लगने दी । महमूद खान के जीजा लालमणि चौरसिया...पूरे फसाद से खुद को अलग कर रहे हैं ।

'निधि गुप्ता ने सूफियान की बात नहीं मानी तो उसे चौथी मंजिल से फेंककर मार दिया'

इससे पहले सूफियान ने निधि गुप्ता नाम की लड़की से प्यार का चक्कर चलाया । और फिर उस पर धर्म बदलने का दबाव डाला । निधि ने सूफियान की बात नहीं मानी तो उसे चौथी मंजिल से फेंककर मार दिया । इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद सूफियान फरार हो गया था । मगर पुलिस ने उसे खोज निकाला । अभी निधि की मौत और लव जिहाद की गुत्थी को लखनऊ पुलिस सुलझा नहीं पाई कि महमूद खान के पापों का खुलासा हो गया । यूपी की राजधानी में आए इन दोनों ही मामलों ने सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है ।

दिल्ली से लेकर यूपी तक हिंदू लड़कियों का प्यार के नाम पर जो टॉर्चर किया जा रहा है, वो बेहद चिंताजनक है । पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। बहुत मुमकिन है, आने वाले दिनों में महमूद कई और बड़े खुलासे करेगा क्योंकि पीड़िता ने उसके कई और लड़कियों से संपर्क बताए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited