अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर ताहिर सलीम डोला अबू धाबी से भारत लाया गया, CBI को बड़ी सफलता
Drug Trafficker Taher Salim Dola: भारत लाने के बाद ताहिर सलीम डोला को अब मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके कारोबार से जुड़े व्यापक ड्रग नेटवर्क की आगे की जांच तेज होने की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर ताहिर सलीम डोला अबू धाबी से भारत लाया गया (फोटो- PTI&ANI)
Drug Trafficker Taher Salim Dola: सीबीआई ने एक खतरनारक ड्रग कारोबारी ताहिर सलीम डोला को भारत लाने में सफलता हासिल की है। ताहिर सलीम डोला विदेश में बैठकर भारत में अवैध ड्रग का कारोबार करता था, जिसके बाद पहले इंटरपोल की मदद से सीबीआई ने यूएई में ही उसे गिरफ्तार करवाया और फिर उसे भारत लाने में सफल रही।
इंटरपोल की मदद से सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सीबीआई को इस ऑपरेशन में अबू धाबी के राष्ट्रीय जांच ब्यूरो और इंटरपोल का सहयोग मिला, जिसके कारण ड्रग तस्करी और एक बड़ा नेटवर्क तबाह करने में वो सफल रही। डोला को शुक्रवार को दुबई से उड़ान एआई-984 के जरिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाया गया।
सांगली में चलाता था ड्रग फैक्ट्री
ताहिर सलीम डोला को मुंबई पुलिस ने कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर 67/2024 के तहत वांछित घोषित किया था। डोला पर महाराष्ट्र के सांगली में एक ड्रग फैक्ट्री चलाने का आरोप है। पुलिस ने डोला और उसके साथियों से जुड़े स्थान से 126.141 किलो मेफेड्रोन (एमडी) नामक प्रतिबंधित नकली ड्रग जब्त की थी। जांच में पता चला कि ताहिर सलीम डोला विदेश से इस गैरकानूनी ड्रग कारोबार को चला रहा था।
सीबीआई के पास पहुंची थी मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 25 नवंबर, 2024 को इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करवाया। सीबीआई ने इंटरपोल की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) के साथ मिलकर डोला का यूएई में पता लगाया, जहां उसे 27 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के समन्वय में यूएई अधिकारियों को एक प्रत्यर्पण अनुरोध भेजा गया। कानूनी प्रक्रियाओं और कूटनीतिक प्रयासों के बाद, डोला को आज भारत वापस भेज दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपाल ने अपने करियर की शुरुआत से ही डिजिटल पत्...और देखें

Agra News: कोर्ट से वापस आ रही थी महिला, रास्ते पर बरसाईं गोलियां; इस पर हत्या का शक

शादी कर विदेश में बसने की चाहत का फायदा उठा पंजाब में युवकों से कर ली 'लाखों की ठगी'

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया रेप, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

सीक्रेट रूम, छिपे हुए रास्ते..., फर्जी लोन स्कीम्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर वसूली का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited