योग को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम; कुरुक्षेत्र और देहरादून में रन फॉर योगा मैराथन, सीएम सैनी और धामी ने लिया भाग

हरियाणा और उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत कुरुक्षेत्र और देहरादून में ‘रन फॉर योगा’ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।

Run for Yoga Marathon in Kurukshetra and Dehradun

कुरुक्षेत्र और देहरादून में रन फॉर योगा मैराथन

Run For Yoga Marathon: हरियाणा और उत्तराखंड में 21 जून यानी कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र और देहरादून में ‘रन फॉर योगा’ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया और अपना उत्साह दिखाया। ये कार्यक्रम इस वजह से भी खास हुआ क्योंकि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शामिल होकर अन्य नागरिकों को योग के प्रति जागरूक किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस वर्ष 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी हमने पहले ही 27 मई से शुरू कर दी है। राज्य के विभिन्न विभागों, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और संस्थाओं के सहयोग से रोजाना योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि इस बार योग दिवस को पूरे प्रदेश में एक महोत्सव के रूप में मनाया जाए। योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक बीमारियों में भी राहत मिलती है। इसलिए हमें इसे अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार योग और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देकर उत्तराखंड को वैश्विक योग राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में हमने एक नई योग नीति को स्वीकृति दी है, जिसके तहत राज्य में योग और ध्यान केंद्रों की स्थापना के लिए 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। साथ ही, वेलनेस, आयुर्वेद और योग प्रशिक्षण से संबंधित केंद्रों का विस्तार भी किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि योग केवल एक दिवस का आयोजन न बनकर हर नागरिक की रोजमर्रा की आदत बन जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के ल‍िए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited