Bihar: पटना की मेट्रो टनल में मजदूरों पर चढ़ा लोको पिक-अप, दो की मौत; 6 घायल
Patna Metro Tunnel Accident: पटना में मेट्रो टनल में लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह मजदूरों पर चढ़ गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पटना मेट्रो टनल में हादसा।
Patna Metro Tunnel Accident: बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। एनआईटी मोड़ पर मेट्रो टनल में लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह मजदूरों पर चढ़ गया। पटना एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में दो की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पटना के जिलाधिकारी ने कहा है कि दो लोगों की मौत की सूचना है 6 लोग घायल हुए हैं सभी का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि टनल के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोको पिक-अप का ब्रेक फेल गया और वह नियंत्रण से बाहर हो गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर टनल से मजदूरों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एक मजदूर की मौत टनल के अंदर ही हो गई थी। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के समय टनल में थे 25 लोग
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, टनल में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने हादसे के समय टनल में किसी मेट्रो अधिकारी के न मौजूद होने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। बताया जा रहा है कि सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।
मिट्टी धंसने का भी दावा
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह हादसा टनल के अंदर मिट्टी धंसने के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि रोज की तरह टनल में मजदूर काम कर रहे थे, अचानक मिट्टी गीली होने के कारण धंस गई, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। मजदूरों ने तीन लोगों की मौत होने का दावा किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

GeM पोर्टल से यूपी में बढ़ी पारदर्शी और सरल खरीद प्रक्रिया, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

आज का मौसम, 18 June 2025 IMD Alert LIVE: देशभर में बरसात का दौर बरकरार; मानसून के प्रभाव से गर्मी को मिली शिकस्त, कई जगहों पर IMD का अलर्ट!

Baghpat News: पति को शादी में मिला धोखा, होटल में बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई पत्नी; छत से कूदकर हुई फरार

Kedarnath Landslide: केदारनाथ मार्ग पर फिर हुआ लैंडस्लाइड, मलबे की चपेट में आने से 2 श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

Agra Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस; 2 लोगों की मौत और 15 घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited