पटना

Bhagalpur News: भागलपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से किया वार; SI और चालक घायल

भागलपुर के इसीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के पास उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। तभी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और पकड़े गए तीन शराबियों को छुड़ा ले गए। इस दौरान एसआई और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

Bhagalpur Attack

उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

Bhagalpur Crime News: भागलपुर के पीरपैंती इलाके में रविवार रात को उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एसआई और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम ने तीन शराबियों को पकड़ लिया। लेकिन तभी ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया और तीनों शराबियों को छुड़ा लिया। ग्रामीणों ने विभाग की गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

चार बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावर

यह घटना इसीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के पास की है। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और छापेमारी कर तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम को घटनास्थल से एक बोतल शराब भी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शराबियों को वाहन में बैठाते समय वहां पर चार मोटरसाइकिल पहुंची। जिसपर करीब आठ लोग लाठी-डंडे लेकर सवार थे। इन लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने गाड़ी पर लाठी-डंडों से वार किया और आगे का शीशा तोड़ दिया। साथ ही पकड़े गए शराबियों को भी अपने साथ छुड़ा ले गए।

हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद स्‍थानीय थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। घायल एसआई और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। हालांकि इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article