बिहार के राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, बोले- लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया, राज्य में अपराधियों का बोलबाला
Madhubani Maulana Beating Case: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मधुबनी की घटना को दर्दनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी में बेहद दर्दनाक घटना हुई है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है। पुलिस प्रशासन जनता की रक्षा में लगना चाहिए, लेकिन वे रक्षक नहीं भक्षक बने हुए हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव
Madhubani Maulana Beating Case: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मधुबनी की घटना को दर्दनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि मधुबनी में बेहद दर्दनाक घटना हुई है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है। पुलिस प्रशासन जनता की रक्षा में लगना चाहिए, लेकिन वे रक्षक नहीं भक्षक बने हुए हैं।
नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और ऐसा कोई दिन नहीं है जब यहां पर गोलियां न चलें... साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं, हम सबको बिहार की चिंता हो रही है और बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं...जनता के बीच विश्वास खो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'पहले मतदान, फिर जलपान'; दिल्ली के वोटर्स से PM मोदी की अपील, बोले- अपना मूल्यवान वोट अवश्य करें
उन्होंने कहा कि अपराधियों के बचाव में बिहार से लेकर केंद्र के मंत्री तक बचाव में आते हैं... आज NK सीएम नहीं हैं, बल्कि DK सुपर सीएम हैं... उन्होंने राज्यपाल के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर हमने शिकायत की है।
'जिसने काम किया जनता उन्हें वोट करें'
इस दौरान तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव पर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिसने काम किया है जनता उन्हें वोट करें और जिन्होंने केवल झगड़ा-झंझट और नफरत फैलाया है उनको सबक जरूर सिखाएं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव का महापर्व, राष्ट्रपति मुर्मू, CM आतिशी, राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट; देखें तस्वीरें
'हम क्रेडिट नहीं लेना चाहते'
वहीं, नीतीश कुमार द्वारा बांटे गए नियुक्त पत्र पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 माह हम साथ रहे जाहिर है कुछ तो असर होगा ही। हम लोगों के समय में ही पद का सृजन हुआ था... कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। हमें कोई क्रेडिट नहीं लेनी है सारा क्रेडिट वही लोग लें, हम बस इतना चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार मिले... बिहार तरक्की करें ये जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज का मौसम, 19 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: नए पश्चिमी विक्षोभ से आज कई राज्यों में बदलेगा मौसम, दिल्ली-राजस्थान में होगी बारिश, हिमाचल में बर्फबारी के आसार

Prayagraj Mahakumbh Live: आज महाकुंभ का 38वां दिन, अब तक 55 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

UP Weather Today: यूपी में चढ़ते पारे से बेअसर सर्दी, प्रयागराज रहा सबसे गर्म शहर, कल से बदलेगा मौसम का मिजाज

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, NCR में भी तेज बारिश के आसार, क्या पारा लुढ़कने से फिर लाटेगी ठंड?

Maha Kumbh 2025: महा रिकॉर्ड की ओर महाकुंभ, 55 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; 8 दिन में आएंगे इतने लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited