बेटी ने जानी दुश्मन को बना दिया दोस्त, बिछड़े भाई की तरह गले मिले दो 'बाहुबली'

बिहार के पूर्व बाहुबली और सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की बेटी सुरभि आनंद की शादी (Surbhi Anand marriage) में जानी दुश्मन रहे पप्पू यादव (Pappu Yadav) दोस्त तरह नजर आए। दोनों बिछड़े भाई की तरह गले मिले। एक समय था दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे थे।

Anand Mohan, Pappu Yadav

आनंद मोहन और पप्पू यादव बने दोस्त (फोटो सौजन्य-TOI)

बिहार के दो पूर्व बाहुबली और जानी दुश्मन रहे आनंद मोहन (Anand Mohan) व पप्पू यादव (Pappu Yadav) दोस्त तरह मिले। यह मुलाकात आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी (Surbhi Anand marriage) के दौरान हुई। पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि की शादी 15 फरवरी 2023 को संपन्न हुई। इस शादी में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को निमंत्रण मिला था। वे शादी समारोह में शरीक हुए। लगा पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई। दोनों दोस्त तरह नजर आए। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता समारोह में शामिल हुए। शादी में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी समेत सभी दलों के कई नेता भी मौजूद थे।

इसलिए हो रही है आनंद मोहन (Anand Mohan) की बेटी की शादी की चर्चा

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी की चर्चा इसलिए हो रही है कि दो जानी दुश्मन पप्पू यादव (Pappu Yadav) और आनंद मोहन को एक-दूसरे से गले मिलते देखा गया। दोनों की दुश्मनी के बारे में हर कोई जानता है। लंबे समय तक दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे थे। बिहार के कोसी इलाके सहरसा, मधेपुरा, पुर्णिया में दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कई बार मुठभेड़ हुई थी। एक समय दोनों के ऊपर रासुका भी लगा था। लेकिन अब वह वक्त बीत चुका है। दोनों इस शादी में बिछड़े भाई की तरह मिले। एक-दूसरे को गले लगाया। आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी हंसराज से हुई।

डीएम कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन जेल की सजा काट रहे हैं आनंद मोहन

आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया हत्याकांड में बिहार के कटिहार जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। उन्होंने बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में बेटी की रिंग सेरेमनी में जेल से बाहर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited