Noida: पुलिसकर्मियों के लिए थाने में खुला फिटनेस सेंटर, 15 अगस्त के मौके पर अनोखा प्रयास

Fitness Center For Police: नोएडा शहर के सेक्टर थाना 20 में पुलिसकर्मियों के फिटनेस सेंटर का शुभारंभ हुआ है। ये अनोखा प्रयास CIPL फाउंडेशन की ओर से किया गया है। फिटनेस सेंटर में रनिंग मशीन, एक साइकिल मशीन, फिटनेस इक्विपेंट्स, योगा मैट और कुछ एक्यूप्रेसर के उपकरण लगाए गए हैं।

Noida Police, Fitness Center

पुलिसकर्मियों के लिए फिटनेस सेंटर का शुभारंभ।

Noida News: काम के बोझ और पुलिस प्रशासन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सीआईपीएल फाउंडेशन ने नोएडा सेक्टर 20 थाने के अंदर एक फिटनेस सेंटर का निर्माण कराया है। जिसका उद्घाटन आज 15 अगस्त के मौके पर सेक्टर 20 के थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर किया। थाने के अंदर फिटनेस सेंटर का निर्माण किया गया। इस सेंटर में रनिंग मशीन, एक साइकिल मशीन, फिटनेस इक्विपेंट्स, योगा मैट और कुछ एक्यूप्रेसर के उपकरण भी लगाए गए हैं।

थानाध्यक्ष ने बताई स्वास्थ्य और सुरक्षा की अहमियत

थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आज के समय स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी के वक्त लोगों ने स्वास्थ्य को पहला स्थान दिया। देश-विदेश में बढ़ रही हिंसक घटनाओं ने सुरक्षा को भी प्राथमिकता देने के लिए मजबूर कर दिया है। सभी पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और मजबूत बनने की आवश्यकता है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने सीआईपीएल फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने ये बेहतर कदम उठाया है।

'पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा है ख्याल'

सीआईपीएल फाउंडेशन के संस्थापक विनोद कुमार ने कहा कि 'पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस फिटनेस सेंटर की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से हमारे सुरक्षाकर्मी स्वस्थ बनेंगे। अगर हमारे सुरक्षाकर्मी स्वस्थ होंगे तो भयमुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे। नोएडा को इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर की तरह ख्याति मिल रही है और देश-विदेश के लोग व्यापार के लिए नोएडा को चुन रहे हैं, ऐसे में हमारे पुलिसकर्मियों का फिटनेस एक महत्व का विषय है।'

सुरक्षा कर्मचारियों के लिए जरूरी था ये कदम!

सीआईपीएल फाउंडेशन के मैनेजर ब्रजेश शुक्ला ने कहा कि 'इसके माध्यम से समस्त सुरक्षा कर्मचारी स्वस्थ बने रहें और समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी का पालन अच्छे करते रहें। जो समाज सुरक्षित रहता है, उस समाज में गति और प्रगति बनी रहती है।' इस शुभारंभ के मौके पर थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ला, इंस्पेक्टर कैलाश सिंह, सभी चौकी इंचार्ज सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, महिला आरक्षी मौजूद रहे। सीआईपीएल फाउंडेशन टीम के सदस्य सौरभ तिवारी और अतुल शर्मा भी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited