मुंबई में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दो महिलाओं की मौत, दम घुटने से दो लोग अस्पताल में भर्ती
मुंबई में आज सुबह 11 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में दो लोगों का दम घुटने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत अब स्थित बताई जा रही है। वहीं दमकल की टीम ने बिल्डिंग में आग को बुझा लिया है। अभी तक आग लगने के वजह सामने नहीं आई है।

सांकेतिक फोटो
Mumbai Building Fire: मुंबई में रविवार सुबह 11 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य लोगों का दम घुटने लगा। इन दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इनकी हालत अब स्थिर है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। कड़ीं मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है।
ग्राउंड फ्लोर पर मीटर और तारों में लगी आग
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में स्थित पन्ना अली मेंशन इमारत में सुबह छह बजकर 11 मिनट पर आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि आग भवन के भूतल पर मीटर और तारों में लगी। इस दौरान प्रथम तल पर मौजूद दो महिलाओं के हाथ-पैरों में चोटें आईं तथा आग लगने से हुए धुएं के कारण उनका दम घुटने लगा। अधिकारी ने बताया कि सबीला खातून शेख (42) और साजिया आलम शेख (30) को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - Traffic Jam: सासाराम पर लगा 30 किमी लंबा जाम, महाकुंभ जा रहे वाहन फंसे, श्रद्धालु हुए परेशान
आग लगने की वजह अज्ञात
उन्होंने कहा कि करीम शेख (20) और शाहीन शेख (22) को सांस लेने में दिक्कत के कारण सरकारी जे जे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

UP: गाजीपुर में दो लोगों की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गुफाओं में उकेरी लकीरें और तस्वीरें नहीं, पूर्वजों ने यहां हमारे लिए छोड़ा है टाइम-कैप्सूल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी

गाजियाबाद को टीबी मुक्त करने की तैयारी, सात लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 6 हजार में संक्रमण की पुष्टि

Jharkhand: चतरा में युवक की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited