Lucknow: दूल्हे ने मंडप में ही कर दी पंडित की पिटाई, जल्दी शादी नहीं कराने पर हुआ बवाल; दर्ज हुई FIR
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अजब-गजब वाकया सामने आया, जहां पंडित ने जल्दी शादी कराने से इनकार किया तो दूल्हा भड़क उठा और उसने मंडप में ही पंडित पिटाई कर दी। पिटाई से पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
सांकेतिक तस्वीर। (साभार: Freepik)
समझिए क्या है पूरा विवाद
बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटला लखनऊ के निगोहां की है। मेरठ का रहने वाला सोनू सिंह जाटव थाने में सिपाही है, निगोहां के ही एक गांव की रहने वाली युवती संग वो क्लासिक रेस्टोरेंट में शादी कर रहा था। दोनों की शादी कराने के लिए पंडित विवेक शुक्ला वहीं मौजूद थे। रात के करीब 1 बजे शादी की रस्म शुरू हुई, तो दूल्हा इस जिद पर अड़ गया कि पंडित जल्दी फेरे कराए। जिसके बाद पंडित ने समझाया कि शादी जल्दबाजी में नहीं कराई जाती, इसमें रस्मों के खास मायने होते हैं। नियम और मंत्र के अनुसार ही शादी संपन्न होगी। इसी के बाद दूल्हे और पंडित के बीच बहस शुरू हो गई। सोनू को गुस्सा आया और उसने गाली-गलौच शुरू कर दिया। फिर क्या था, विवाद करमाने लगा और मारपीट तक बात पहुंच गई।
मारपीट में फटा पंडित का सिर
जब पंडित ने जल्दबाजी में शादी कराने से इनकार कर दिया और बहस गाली-गलौच तक पहुंची, तो दूल्हे ने पंडित पर हाथ उठा दिया। पिटाई के दौरान पंडित का सिर फट गया। पंडित विवेक का भाई बीच बचाव करने आया तो सोनू ने उसको भी पीट दिया। मामला यहीं नहीं थमा, उसने पिटाई के बाद ये धमकी दे दी कि छेड़छाड़ के केस में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा। बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद बिना फेरे लिए ही दूल्हा दुल्हन को विदा करा ले गया।
पंडित थाने में तहरीर दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह ने बताया कि इस केस में पंडित विवेक शुक्ला की तरफ से तहरीर लेकर दूल्हे सोनू सिंह जाटव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Weather Today: दिल्लीवासियों को कोल्ड वेव के राहत, साढ़े चार डिग्री बढ़ा तापमान, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited