मैनपुरी में नकली सरसों के तेल का जखीरा बरामद (फोटो - iStock)
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में दीपावली के त्योहारी सीजन से ठीक पहले मिलावटखोरों की सक्रियता का बड़ा खुलासा हुआ है। देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के राजा मंडी इलाके में मोनू राठौर नामक व्यापारी के गोदाम पर नकली और मिलावटी तेल का भारी जखीरा पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि यह मिलावटी तेल राइस ब्रांड के नाम से पैक करके बाजार में सरसों तेल बताकर बेचा जा रहा था, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात जब इस गोदाम में दर्जनों ड्रम उतारे जा रहे थे, तभी किसी व्यक्ति ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही खाद्य विभाग तत्काल हरकत में आया। वीडियो देख सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. श्वेता सैनी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा (Food Security) अधिकारी ए.के. पाठक के नेतृत्व में दो टीमें मौके पर पहुंची। अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही गोदाम मालिक मोनू राठौर मौके से फरार हो गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल पाठक ने बताया कि अवैध तरीके से तेल का जखीरा उतारे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल गोदाम को सील किया और मालिक को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गोदाम के मालिक के आने के बाद तेल के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में अगर यह लोग दोषी पाए गए तो इन सभी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि त्योहार के अवसर पर सक्रिय हुए मिलावटखोरों के पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।