मुख्यमंत्री ने पंडित छन्नूलाल मिश्र को दी श्रद्धांजलि (फोटो- CM Office)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर परिजनों से मिलकर उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना व्यक्त की। छन्नूलाल मिश्र का पिछले दिनों 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। योगी आदित्यनाथ ने छन्नूलाल के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छन्नूलाल मिश्र ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को जो ऊंचाइयां दी उसे हर देशवासी गौरवान्वित है। आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव से निकलकर उन्होंने काशी को संगीत साधना की कर्मभूमि बनाया। उनके निधन से पूरा देश और संगीत जगत मरमत है। पंडित छन्नूलाल मिश्र भारतीय शास्त्रीय गायक भारत सरकार की ओर सन 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।
अपने दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ महादेव के सबसे बड़ी दरबार काशी विश्वनाथ धाम भी गए । उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किय। सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर भी गए जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।