यूपी में तपा रही गर्मी... 42 डिग्री पार पहुंचा पारा, आज दिखेगा मौसम में उलटफेर; कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट
आज का मौसम यूपी, 9 April 2025 UP mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आईएमडी के अनुसार आज यूपी के दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही कहीं-कहीं लू का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Meta AI
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं। यहां दिन के साथ ही रात में भी गर्मी परेशान कर रही है। अप्रैल में ही यूपी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। प्रदेश में सोमवार को सबसे अधिक तापमान झांसी और हमीरपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी से ही मई-जून वाली गर्मा का एहसास होने लगा है। फिलहाल यूपी के मौसम में बदलाव हुआ है। आज प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 13 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है
यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं भी चल सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी हिस्से में कहीं-कही लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
यूपी में बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, महोबा, औरेया, जालौन, मैनपुर, हमीरपुरऔर फिरोजाबादमें लू चलने की संभावना है। इसके अलावा गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है।
13 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 अप्रैल को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें होने की संभावना है। साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं भी चल सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। 12 अप्रैल को भी पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 13 फरवरी को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है।
आने वाले दिनों में तापमान
आईएमडी के अनुसार दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं है। जिसके बाद धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी अगले 5 दिनों में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

बिहार के रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 27 जून से इन ट्रेनों का बदलेगा रूट, देखें लिस्ट

आज का मौसम, 24 June 2025 IMD Alert LIVE: राजस्थान का आया मौसम अपडेट, जानिए बारिश होगी या नहीं, देखिए अपने शहरों में बारिश और तापमान का हाल

एमपी में 14 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश; अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

Raipur Murder: रायपुर में हुई मेरठ जैसी वारदात, लाश को सूटकेस में भरकर सीमेंट डाला; दो आरोपी हिरासत में

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 49 अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बदलाव, कई IAS को नए विभागों का प्रभार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited