Kanpur: कानपुर में बुआ निकली पांच माह के मासूम की कातिल, बच्चे को जिंदा नदी में फेंका
Kanpur Child Murder: कानपुर के बिल्हौर में बुआ ने पांच महीने के मासूम की हत्या की थी। बुआ ने पांच माह के बच्चे को जिंदा नदी में फेंक दिया था। उसके बाद ऊपर से कंबल डालकर दबा दिया था। घर में सो रहा पांच माह का मासूम 14 नवंबर को लापता हो गया था। आरोपी महिला को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह
- बिल्हौर में बुआ ने ही की थी पांच महीने के मासूम की हत्या
- बुआ ने पांच माह के बच्चे को जिंदा नदी में फेंकने के बाद ऊपर से कंबल डालकर दबाया
- पांच महीने का मासूम 14 नवंबर को घर से हो गया था लापता
Kanpur
रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि, पांच महीने की मासूम की जान उसकी बुआ सीता ने ही ली थी। इंस्पेक्टर बिल्हौर अतुल कुमार ने बताया कि, आरोपी बुआ सीता को अपहरण के साथ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी बुआ को जेल भेज दिया है। आरोपी बुआ के साथ चार महीने का बच्चा ऋषभ भी है।
बुआ ने पुलिस के सामने कबूल की हत्या की बात
इंस्पेक्टर बिल्हौर अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस हिरासत में पूछताछ में आरोपी सीता ने बताया कि, उसका पति देशराज से विवाद चल रहा है। इस समय वह मायके में रह रही थी, यहां भाभी राजकुमारी से उसकी बनती नहीं थी। उसे पति देशराज और भाभी दोनों ही खटकते थे। इसलिए सीता ने पति को फंसाकर भाभी की जिंदगी भी बर्बाद करने का प्लान बनाया था।
मासूम की मां ने पहले ही जताया था शक14 नवंबर को घर में सो रहे मासूम को आरोपी महिला उठाकर ले गई थी। उसने मासूम को जिंदा ईशन नदी में नाव के पास फेंक दिया था। इसके साथ ही ऊपर से कपड़ा और कंबल डालकर उसे दबा दिया था, जिससे मासूम की मौत हो गई। मासूम सुशील की मां को पहले ही ननद सीता पर शक जताया था। शुक्रवार को शव मिलने पर उसने पुलिस के सामने ननद सीता पर बच्चे को मारने का आरोप लगाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | कानपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited