राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दंपति और उनकी चार साल की भतीजी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसा सदर थाना क्षेत्र में दौसा-लालसर रोड पर हुआ।
मृतकों की पहचान महेंद्र योगी (35), नारंगी देवी (33) और वर्षा (4) के रूप में हुई, और वे सभी गोठड़ा गांव के निवासी थे। वहीं, दंपति का तीन साल का बेटा यश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक दौसा-लालसर रोड को जाम कर दिया और तेज रफ्तार भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने बाद में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
हादसे में पिकअप चालक साहिल खान भी घायल हुआ। उसका इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपे जाएंगे। अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।
इस दर्दनाक हादसे ने महेंद्र योगी के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत और मासूम बच्ची की गंभीर हालत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। प्रशासन और पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।