Road Infra Projects in Rajasthan: 1914 करोड़ की लागत से 40 सड़क परियोजनाएं होंगी शुरू, डिप्टी CM दीया कुमारी ने की घोषणा

राजस्थान को 1914.71 करोड़ रुपये की नई सड़क परियोजनाओं का तोहफा मिला है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 1000.90 किलोमीटर लंबाई की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए बजट को मंजूरी दी गई है।

Jaipur Road

राजस्थान में 40 सड़क परियोजनाओं की घोषणा (फोटो - AI Image)

राजस्थान को हाल ही में 1914.71 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिसकी घोषणा डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की। इस बजट के तहत 1000.90 किलोमीटर लंबाई की 40 राज्य सड़क परियोजनाओं के लिए स्वीकृति दी गई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदेश में 104.49 किलोमीटर लंबाई की हाईवे परियोजनाओं के लिए लगभग 1394 करोड़ रुपये की लागत की नई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें - देश के 5 सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट कौन से हैं? जानें

दीया कुमारी ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। इन परियोजनाओं में 31 प्रमुख जिला सड़कें, 8 राज्य राजमार्ग और 1 अन्य जिला सड़क के खंडों को मजबूत और चौड़ा करने का कार्य शामिल है।

इससे राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बेहतर सड़क संपर्क और निर्बाध यात्रा की सुविधा मिलेगी। विशेष रूप से, 1394 करोड़ की लागत से अमरपुरा से गोगेलाव तक चार लेन नागौर बाईपास और नागौर नेत्रा सड़क के चार लेन का कार्य भी स्वीकृत किया गया है। यह विकास राज्य में सड़क अवसंरचना को सुधारने और यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited