बाड़मेर-जैसलमेर में फिर पटरी पर जिंदगी, प्रशासन ने हटाई पाबंदियां; गली-बाजारों में लौटी रौनक

बाड़मेर और जैसलमेर के जिला प्रशासन ने सभी सार्वजनिक गतिविधियों से प्रतिबंध हटा लिया है। जिसके बाद फिर से जनजीवन सामान्य रूप से शुरू हो गया है। साथ ही मार्केट और दुकानें भी पहले की ही तरह अपने समय पर खुलेंगे। शनिवार रात को राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट रहा और कई सरहदी इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं।

jaisalmer

सांकेतिक फोटो

बाड़मेर और जैसलमेर की सड़कों पर फिर से रौनक लौट आई है। जिला प्रशासन ने रविवार को सभी सार्वजनिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी हटा दी है। जिसके बाद बाड़मेर और जैसलमेर में जनजीवन फिर से सामान्य होता नजर आया है। अधिकारियों के अनुसार अब दुकानें और बाजार अपने नियमित समय पर खुलेंगे। साथ ही लोगों की सार्वजनिक आवाजाही भी पहले की तरह सामान्य रहेगी।

सरहदी इलाकों में रहा अनिश्चितता का माहौल

शनिवार रात को पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रातभर अनिश्चितता का माहौल रहा। हालांकि रविवार को अधिकांश शहरों व कस्बों में हालात सामान्य दिनों की तरह रहे। शनिवार रात को राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ रहा और जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन की गतिविधियां देखी गईं और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।

किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

जैसलमेर के निवासी रेवंत सिंह के अनुसार ड्रोन आदि की गतिविधि पहले की दो रातों की तुलना में कहीं कम रही। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बीती रात पूरी तरह से तो सामान्य नहीं थी क्योंकि आसमान में ड्रोन गतिविधियां देखी गईं।’’ उन्होंने इसे घोषित संघर्षविराम का स्पष्ट उल्लंघन बताया। गुरुवार और शुक्रवार रात को राज्य के जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमले किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों को हवा में ही विफल कर दिया और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राज्य में शनिवार को कई जगह ड्रोन के मलबे और मिसाइल जैसी वस्तुएं बरामद की गईं।

पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

शनिवार शाम को संघर्षविराम की घोषणा से सीमावर्ती इलाकों के लोग कुछ आश्वस्त नजर आए और स्थिति सामान्य होने लगी। जैसलमेर और बाड़मेर में शाम को बाजार फिर से खुल गए और बाड़मेर में ‘ब्लैकआउट’ की घोषणा वापस ले ली गई। जैसलमेर और जोधपुर में भी ‘ब्लैकआउट’ की अवधि कम कर दी गई। हालांकि, रात होते होते संघर्षविराम उल्लंघन की खबरें आने के बाद सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर के साथ फलोदी में जिला प्रशासन ने ‘अलर्ट’ जारी करते हुए ‘ब्लैकआउट’ कर दिया। सीमा के निकट झिनझिनयाली (फतेहगढ़) गांव के तारेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘शाम को संघर्षविराम की खबर मिली और बाजार फिर से खुल गए, लेकिन रात करीब नौ बजे फिर से आसमान में ड्रोन देखे गए। हमने विस्फोट सुने, हालांकि पिछली रात की तुलना में गतिविधि कम थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज दिन की शुरुआत सामान्य रही। दुकानें खुली हैं, गतिविधियां सामान्य हो गई हैं और कोई डर नहीं है।’’

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited