Jaipur News: आमेर किले में विदेशी पर्यटक पर भड़की हथिनी, हवा में उछाला, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Jaipur News: जयपुर के आमेर किले में पर्यटन के लिए आई महिला पर्यटक को मादा हाथी ने सूंड से उछाल कर दूर फेंक दिया है। इस घटना की वीडियो अब सामने आ रही है।

Female elephant picks up Russian tourist and throws

आमेर किले में विदेशी पर्यटक पर भड़की हथिनी

Jaipur News:हाल ही राजधानी जयपुर से एक होश उड़ा देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आमेर किले के परिसर में एक मादा हाथी ने घूमने आए एक विदेशी पर्यटक को हवा में उछाल दिया। रिपोर्टस् से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 13 फरवरी की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो से जुड़ा पूरा मामला।

आपको बता दें कि जयपुर के आमेर किले में घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक की एक वीडियो सामने आया है। यह महिला पर्यटक रूस की रहने वाली है। वह राजस्थान के आमेर किले में घूमने आई थी। यहां हाथी देख महिला पर्यटक उसके पास गई थी। पास आई महिला को देख अचानक मादा हाथी ने उसे सूंड से पकड़ा और उठाकर दूर फेंक दिया।

किले का सीसीटीवी फुटेज वायरल

वहां मौजूद लोगों ने और आमेर किला प्रशासन ने महिला पर्यटक को तुरंत सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जांच के बाद पता लगा है कि ये घटना 13 फरवरी की है, लेकिन इसकी सीसीटीवी फुटेज अब सामने आई है। किले में मौजूद इस मादा हाथी का नाम गौरी बताया जा रहा है।

2003 में भी हुआ था हादसा

आपको बता दें कि इस तरह की ये घटना पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी मदा हाथी गौरी ने अक्टूबर 2003 में भी एक दुकानदार पर हमला किया था। जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मादा हाथी गौरी की सवारी करने पर प्रतिबंध लगाया दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited