कैथल सड़क हादसा, स्कूल छात्रों से भरी बस नहर में गिरी, 8 बच्चों समेत 10 लोग घायल
Kaithal Accident: कैथल जिले में नौच गांव में स्कूल के बच्चों से भरी एक बस सतलुज यमुना लिंक नहर में गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों समेत बस चालक और कंडक्टर घायल हो गए हैं। बस स्टाफ और बच्चों को नहर से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Kaithal Accident: हरियाणा के कैथल जिले में स्थित नौच गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। स्कूल के बच्चों को ले जा रही एक बस सतलुज यमुना लिंक नहर में गिर गई। इस हादसे में 8 बच्चों समेत बस चालक और महिला कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और डायल 112 मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है। स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नहर में गिरी स्कूली बच्चों की बस
यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस स्कूल के बच्चों को लेकर गांव के डेरों से आ रही थी। सतलुज यमुना लिंक नहर के पास पटरी से गुजरते हुए बस के शटरिंग में कोई टेक्निकल खराबी आई, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित होकर बस सीधे नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से भी बस में सवार सभी बच्चों और बस स्टाफ को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए 8 बच्चों, बस चालक और कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सड़क संकरी होने और बस के संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Lucknow Fire: आईटी मेट्रो स्टेशन के पास गिफ्ट शॉप में लगी आग, धू-धूकर जली दुकान, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद

पंजाब में बिहारी छात्रों पर तलवार से वार, दो दर्जन से अधिक घायल, सम्राट चौधरी ने की कार्रवाई की मांग

UP: गाजीपुर में दो लोगों की हत्या, दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट

गुफाओं में उकेरी लकीरें और तस्वीरें नहीं, पूर्वजों ने यहां हमारे लिए छोड़ा है टाइम-कैप्सूल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, गुजरात में हीट वेव का अलर्ट; UP-बिहार सहित यहां वज्रपात की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited