VIDEO: फैक्ट्री लगा दो CM साहब- महिला ने उठाई मांग, खट्टर ने मजाक में दिया जवाब- चंद्रयान-4 भेजेंगे, बैठ जाओ...

Manohar Lal Khattar Viral Video: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी।

manohar lal khattar

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Manohar Lal Khattar Viral Video: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने हाल ही में एक महिला ने फैक्ट्री लगाने के लिए मांग उठाई थी, मगर सीएम ने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि वह उसे चांद पर भेजेंगे। आगे जो चंद्रयान-4 जाएगा...उसमें वह महिला बैठ जाए।

गुरुवार (सात जुलाई, 2023) को इस घटना से जुड़ा असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। खट्टर इस क्लिप में सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर थे, जबकि सूबे में हिसार के पड़ोसी गांव भटोल जट्टां में उनके सामने एक महिला ने अपनी मांग रखी थी। आरोप है कि खट्टर ने इस दौरान महिला का मजाक उड़ाया।

महिला ने कहा था कि आप यहां पर फैक्ट्री लगवा दीजिए, ताकि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। जवाब में खट्टर को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अगली बार चांद के ऊपर एक और जो जाएगा न, चंद्रयान -4, उसमें भेजेंगे। बैठ जाओ...।”

वैसे, यह वीडियो कहां का है और कब का है...? यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। हालांकि, यह जरूर बताया गया कि खट्टर इस दौरान जन संवाद कार्यक्रम के तहत हिसार जिले में थे। इस बीच, विपक्षी कांग्रेस और आप ने खट्टर की "चंद्रयान" टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर हमला बोला।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/आरएसएस के डीएनए में ही है! हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी "महिला विरोधी सोच" का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं!

उन्होंने लिखा, “एक महिला के ये कहने पर कि- उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए..ताकि उसे और वहां की अन्य महिलाओं को भी रोज़गार मिल सके! मुख्यमंत्री खट्टर सार्वजानिक तौर पर उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि- "अगली बार जब चंद्रयान चांद पर जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेज दूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited