Valentine Week 2023: वैलेंटाइन डिनर के लिए गुरुग्राम के ये रेस्‍टोरेंट हुए तैयार, मिलेगा रोमांटिक माहौल

Valentine Week 2023: साइबर सिटी गुरुग्राम के बेहतरीन रेस्‍टोरेंट में आप अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। यहां पर आपको लगभग सभी टॉप फूड चेन ब्रांड के रेस्‍टोरेंट मिल जाएंगे। यहां के रेस्तरां में आपको डिनर डेट के लिए बेहतरीन माहौल मिलेगा। ये आपके वैलेंटाइन डिनर डेट को जीवन भर के लिए यादगार बना देंगे।

गुरुग्राम के ये रेस्‍टोरेंट वैलेंटाइन डिनर के लिए तैयार

गुरुग्राम में मौजूद बेहतरीन रेस्‍टोरेंट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अमरंता रेस्‍टोरेंट आपके डिनर डेट के लिए परफेक्‍ट प्‍लेस
  • स्पेक्ट्रा रेस्‍टोरेंट गुरुग्राम के शाही रेस्तरां में से एक
  • द बाइकर्स कैफे में लाइव म्यूजिक के साथ लें डिनर का मजा

Valentine Week 2023: साइबर सिटी गुरुग्राम का नाम सामने आते ही बेहतरीन मॉल्स, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब और बार का ख्याल दिमाग में आने लगता है। यकीनन इस शहर में घूमने का अपना अलग ही मजा है। सबसे खास यहां की नाइट लाइफ और रेस्‍टोरेंट है। यहां पर आपको लगभग सभी टॉप फूड चेन ब्रांड के रेस्‍टोरेंट मिल जाएंगे। यहां के रेस्तरां में आपको एक ऐसा माहौल मिलेगा जो आपको अलग एहसास कराएगा। यहां के कई रेस्‍टोरेंट को खास तौर पर डिनर डेट्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस वैलेंटाइन पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ स्‍पेशल डिनर डेट का प्‍लान कर रहे हैं तो गुरुग्राम के इन शानदार रेस्‍टोरेंट में आ सकते हैं। ये आपके डिनर डेट को जीवन भर के लिए यादगार बना देंगे।

अमरंता गुरुग्राम के सेक्टर 19 में मौजूद अमरंता रेस्‍टोरेंट आपके डिनर डेट के लिए परफेक्‍ट प्‍लेस हो सकता है। यहां पर आप कैंडिल लाइट के मध्‍यम रोशनी में डिनर का आनंद ले सकते हैं। यहां का कॉम्बो मील और परफेक्ट डिलीवरी आपको खुश कर देगा। इस रेस्‍टोरेंट का इंटीरियर बेहद मॉर्डन है। यह आपको विदेशी रेस्‍टोरेंट का फील देगा। सबसे खास बात यह कि यहां डिनर करना बहुत महंगा नहीं है।

स्पेक्ट्रालीला एंबियंस में स्थित स्पेक्ट्रा गुरुग्राम के शाही रेस्तरां में से एक है। यहां पर आपको दुनियाभर के लगभग सभी खास व्यंजन का स्‍वाद लेने को मिल जाएगा। यहां बैठने के लिए एन्क्लेव और डाइनिंग रूम बनाए गए हैं। साथ ही यहां लाइव किचन की सुविधा भी मौजूद है। इस रेस्तरां के इंटीरियर को संगमरमर, लकड़ी और काँच से डिजाइन किया गया है। इसके साथ लगे बड़े-बड़े झूमरों की रोशनी इस जगह को बेहद चमकदार बनाती है। यहां आपको दुनियाभर की टॉप ब्रांड वाइन कलेक्शन मिलेगा।

द बाइकर्स कैफे अगर आप बाइकर्स हैं तो गोल्फ कोर्स रोड स्थित इस कैफे में आ सकते हैं। यहां पर आपको लाइव म्यूजिक के साथ अपने डिनर एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। इस कैफे का डिजाइन बाइकर्स को ध्‍यान में रखकर काफी यूनिक तरीके से किया गया है। इस कैफे की सिग्नेचर डिश 'बाइकर्स चिकन' है। यहां आप इटालियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज फूड्स का बेहतरीन स्‍वाद ले सकते हैं।

व्हिस्की सांबाइस शानदार रेस्तरां में कपल्‍स के अंदर और बाहर दोनों जगह बैठने की व्यवस्था की गई है। रात की जगमगाती रोशनी इस रेस्‍टोरेंट की सुंदरता और भव्यता कई गुना बढ़ा देती है। यहां आप कैंडल लाइट डिनर में भारतीय, चाइनीज, जापानी, थाई के साथ कई अन्‍य एशियाई फूड्स का मजा ले सकते हैं। इस रेस्‍टोरेंट का नाम यहां मिलने वाली व्हिस्की के शानदार कलेक्शन के कारण रखा गया है। यहां पर कई डिश को खास व्हिस्की के इस्तेमाल से बनाया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited