Ghaziabad Love Jihad: साकिब के प्यार में पिंकी गुप्ता ने दे दी जान, मरने से पहले लिखी- मुझे शर्म आती है, धर्म बदलने तक सोची
Ghaziabad Love Jihad: पिंकी ने भाई ने साकिब पर कई आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि साकिब शादीशुदा था, लेकिन उसने पिंकी से ये बात छिपाई और 4 साल तक उसके साथ रिलेशन में रहा। यही नहीं, साकिब ने बन्नी के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी। उसका असली नाम साकिब है।
Ghaziabad Love Jihad: गाजियाबाद में फांसी लगाकर जान देने वाली जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता केस में कई नए खुलासे हुए हैं। पिंकी ने लिव-इन पार्टनर साकिब के नाम आखिरी लेटर लिख छोड़ा है। पुलिस को पिंकी के कमरे से एक लेटर मिला है। इसमें लिखा है- "मुझे खुद पर शर्म आती है। तुम्हारे लिए तुम से और खुद से लड़ रही थी। लोगों ने मुझे बहुत समझाया, लेकिन मुझे तुम्हारे आगे कुछ दिखाई न दिया। मैंने अपना धर्म तक बदलने की सोची। तुम्हारी हर चीज स्वीकार करने की सोची। ये सोचती रही कि कैसे भी ये बंदा मेरा हो जाए, लेकिन तुम फिर भी नहीं समझे। मुझसे अब ये सब बर्दाश्त नहीं होता... Good Bye साकिब।"
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी साकिब पुलिस की गिरफ्त में है। पूछताछ में साकिब ने बताया है कि पिंकी उससे शादी करना चाहती थी। वह पहले से शादीशुदा है, इसलिए वो पिंकी को दोस्त की तरह साथ रखना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाइयां भी हुई थीं। साकिब समझाता रहा, लेकिन पिंकी शादी करने की बात पर अडिग रही। वो अपनी फैमिली में भी बता चुकी थी कि मैं शादी करने जा रही हूं। पिंकी ने परिवार से नाता तोड़कर अलग कमरा भी ले लिया था, जहां वो साकिब के साथ रह रही थी।
इंस्टाग्राम का बन्नी साकिब निकला
पिंकी ने भाई ने साकिब पर कई आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि साकिब शादीशुदा था, लेकिन उसने पिंकी से ये बात छिपाई और 4 साल तक उसके साथ रिलेशन में रहा। यही नहीं, साकिब ने बन्नी के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी। उसका असली नाम साकिब है। पिंकी उसके लिए अपना घर तक छोड़ चुकी थी। लेकिन, जब उसे साकिब के शादीशुदा होने की बात पता चली तो वो डिप्रेशन में आ गई और जान दे दी।
दगाबाजी ने ली पिंकी की जान
पिंकी के भाई के मुताबिक, उसने जिसके लिए घर छोड़ा, जब वही दगाबाज निकला तो वह टूट गई। फिलहाल, पुलिस को पिंकी के कमरे से एक डायरी मिली है। इसमें उसने साल 2021 से अब तक अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस उसे पढ़कर और चीजें खंगालने में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
Gwalior में पुष्पा 2 का साइड इफेक्ट, स्नैक्स बिल को लेकर हुआ विवाद, अल्लू अर्जुन के स्टाइल में काटा युवक का कान
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited