हरनंदीपुरम के लिए जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 2300 करोड़, NCR में बसेगा नया आधुनिक शहर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने नई आवासीय योजना 'हरनंदीपुरम' को मंजूरी दी है। योजना के लिए सर्किल रेट से चार गुना दाम पर जमीन की खरीद की जाएगी। जीडीए इसके लिए 2384 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है।

GDA ने हरनंदीपुरम योजना को दी मंजूरी
Harnandipuram Township Scheme: नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना जल्द ही तेजी से विकसित होने वाली है। मंगलवार को हुई गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) बोर्ड बैठक में पांच गांवों के किसानों की जमीन खरीदने की दर को मंजूरी मिल गई। इसके लिए GDA 2,384 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इन गांवों की कुल 336.844 हेक्टेयर जमीन सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर पर खरीदी जाएगी। संबंधित किसानों को इसमें 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट भी दिए जाएंगे।
सभी प्रस्तावों पर मिली मंजूरी
मंगलवार को मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में GDA बोर्ड अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता GDA की 169 वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें सभी 23 प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई। GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने यह जानकारी दी कि हरनंदीपुरम के लिए मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर, भनेरा-खुर्द और नंगला फिरोज मोहनपुर गांवों की जमीन पुनरीक्षित सर्किल रेट के चार गुना अधिक दर पर खरीदी जाएगी। सितंबर 2024 में जिले के सर्किल रेट का पुनरीक्षण किया गया था।
चार गुना अधिक पर खरीदगे जाएंगे
चंपत नगर का सर्किल रेट सबसे कम 1,010 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। मथुरापुर गांव का सर्किल रेट 1020 रुपये प्रति वर्ग मीटर, भनेडा खुर्द गांव का सर्किल रेट 1,060 रुपये प्रति वर्ग, शमशेरा गांव का सर्किल रेट 1,690 रुपये प्रति वर्ग मीटर, नगला फिरोज मोहनपुर गांव का सर्किल रेट 1800 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इन सभी गांवों की प्रस्तावित जमीन पुनरीक्षित सर्किल रेट के चार गुना अधिक दर पर खरीदी जाएगी। चंपत नगर में 33.9863 हेक्टेयर जमीन प्रस्तावित है, मथुरापुर गांव में 14.6010 हेक्टेयर, भनेडा खुर्द गांव में 9.0630 हेक्टेयर, शमशेरा गांव में 86.5427 हेक्टेयर और नगला फिरोज मोहनपुर में 192.6514 हेक्टेयर जमीन प्रस्तावित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट लंबा मोबाइल टॉवर, प्रशासन की लापरवाही पर फूटा लोगों को गुस्सा

चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर लगी रोक, गौरीकुंड में हुए क्रैश के बाद लिया गया फैसला

अमेठी में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस और पिकअप वाहन के बीच जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत

Nagpur Fire: नागपुर राजकमल कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत

दिल्ली में सर्किल रेट में होगा सुधार, CM रेखा गुप्ता ने कमेटी बनाने के दिए निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited