MCD Election Date: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, नतीजे 7 को
MCD Election 2022 Date: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि 4 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे।
दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने एमसीडी चुनाव की घोषणा की
MCD Election 2022 Date: दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तारीख का ऐलान किया। MCD चुनाव 4 दिसंबर को होंगे। नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार से दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियां उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगी। विजय देव ने कहा कि अधिसूचना 7 नवंबर को जारी होगा और 14 नवंबर को समाप्त होगा। 7 नवंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। चुनाव के लिए मतदान 04 दिसंबर को होगा और परिणाम 07 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमने मतदान केंद्रों को फिर से तैयार किया है और मतदाता सूची पर काम पूरा कर लिया है। आज हम एमसीडी चुनाव कराने की स्थिति में हैं। दिल्ली एसईसी के पास 68 विधानसभा क्षेत्रों और 250 वार्डों का अधिकार क्षेत्र है।
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया पूरी की। मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई। वर्ष 2017 के चुनाव में 13038 पोलिंग स्टेशन थे। वर्ष 2022 में 13665 पोलिंग स्टेशन होंगे। एमसीडी चुनाव में 55,000 ईवीएम का इस्तेमाल होगा।
उन्होंने कहा कि अब हम दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड के लिए तैयार हैं। एससी के लिए 42 सीटें आरक्षित हैं। एससी के लिए उन 42 सीटों में से 21 सीटें एससी महिलाओं के लिए होंगी। 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
साबरमती जेल की कमान संभालेंगी बिहार की बेटी IPS निधि ठाकुर, इसी जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
Badaun News: पड़ोसी ही बना हैवान, चार साल की मासूम से दरिंदगी; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited