Delhi Traffic Advisory: वार्षिक इज्तेमा के चलते बदली ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों का न करें इस्तेमाल

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में सोमवार को शाही ईदगाह में आयोजित वार्षिक इज्तेमा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। जानिए आज किन रास्तों पर आपको मुश्किल हो सकती है।

Delhi Police Issues Traffic Advisory

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन

Delhi Traffic Advisory: शब-ए-बारात ( shab e baraat) के मद्देनजर आईटीओ से लेकर दिल्ली गेट इलाके तक सुरक्षा कड़ी है। राजधानी में पुलिस आने जाने वालों के वाहनों की चेकिंग कर रही है। वहीं, आयोजन में किसी प्रकार का खलल न पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने 25 फरवरी की रात 9 बजे से सोमवार 26 फरवरी 11 बजे तक कई मुख्य मार्गों में यातायात परिवर्तन किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है शाही ईदगाह में आयोजित ‘वार्षिक इज्तेमा’ में भारी संख्या में लोगों के आने की आशंका है, लिहाजा, सड़क को खाली रखा जाएगा, ताकि नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मैराथन को लेकर बदले थे रूट

दरअसल, 25 फरवरी सुबह 04:15 बजे से 43वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैराथन, नई दिल्ली मैराथन के 9वें संस्करण और पेरिस ओलंपिक 2024 क्वालीफायर सीरीज का आयोजन किया गया था, लिहाजा इन दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा है कि शाही ईदगाह में वार्षिक इज्तेमा के मद्देनजर 25 फरवरी की रात 9 बजे से 26 फरवरी को सुबह 11 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। कृपया घर से निकलने से पहले संबंधित रूट की जांच कर लें, ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शाही ईदगाह प्रबंधन समिति वार्ड नंबर 80-81 ख. नंबर 11, ईदगाह रोड सदर बाजार दिल्ली शाही ईदगाह पर 25.02.2024 से 26.02.204 तक वार्षिक इज्तेमा निकाल रहा है और सेंट्रल रेंज ट्रैफिक के क्षेत्र में 26.02.2024 को फैलाव होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 1.5 लाख श्रद्धालु भाग लेंगे। लिहाजा, यातायात परिवर्तन रहेगा।

आज यहां बदला रहेगा ट्रैफिक
  • आईएसबीटी, कश्मीरी गेट
  • राम कुमार मार्ग
  • मोरी गेट, लाल बत्ती
  • राउंडबोट, झंडे वाला चौक
  • आजाद मार्केट चौक
  • खोया मंडी
  • बरफ खाना चौक
  • वाई-प्वाइंट, फैज़ रोड का रानी झाँसी रोड में विलय
  • वाई-प्वाइंट/केडी चौक
  • गोलचक्कर ईदगाह
  • पंचकुइयां चौराहा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited