दिल्ली में ई-रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी, 16 रिक्शे बरामद
दिल्ली पुलिस ने एक ई-रिक्शा चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 16 चोरी के ई-रिक्शा बरामद किए हैं। आरोपियों का तरीका यह था कि वे दिल्ली से ई-रिक्शा चुराकर रिसीवर को बेचते थे, जो बाद में उन्हें किराए पर देता था। रिसीवर एक हिस्ट्रीशीटर है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

दो ई-रिक्शा चोर और एक रिसीवर पुलिस के हत्थे चढ़े (सांकेतिक तस्वीर)
Delhi News: नई दिल्ली के बुराड़ी थाने की पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो बड़े वाहन चोरों और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वीरपाल और लवकुश शामिल हैं। वीरपाल किराड़ी सुलेमान नगर और लवकुश पीरागढ़ी का निवासी है, जबकि रिसीवर ओमप्रकाश उर्फ ओम्मी नांगलोई का निवासी है। पुलिस ने इनसे 16 चोरी के ई-रिक्शा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
ओमप्रकाश, जो पश्चिम विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है, पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। डिप्टी कमिश्नर राजा बांठिया के अनुसार, बुराड़ी थाने में 7, 10 और 16 मई को ई-रिक्शा चोरी की तीन घटनाएं दर्ज की गई थीं। पुलिस ने इन घटनाओं की जांच के लिए तीन टीमें गठित कीं।
16 ई-रिक्शा बरामद
सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि आरोपी बाइक पर आते थे और चोरी की गई ई-रिक्शा को निहाल विहार में रिसीवर को सौंपते थे। 12 जून की रात को एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्वरूप नगर के कादीपुर में छापेमारी की, जहां दो संदिग्ध ई-रिक्शा खींचते हुए पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के ई-रिक्शा ओमप्रकाश को बेचते थे। उनके किराए के मकान से और भी चोरी के 16 ई-रिक्शा और उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वीरपाल और लवकुश पूरी दिल्ली से ई-रिक्शा चुराते थे और ओमप्रकाश उन्हें 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर देता था। मामले की आगे की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

Aaj ka Mausam 14 July 2025 LIVE: मानसून का असर बरकरार, राजस्थान के कई जिलों में रेड अलर्ट, दिल्ली में बारिश

राजस्थान का मौसम 14-July-2025: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में रेड अलर्ट, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

Delhi Firecracker Ban: दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह बैन, ऐसे करें नियम तोड़ने वालों की शिकायत

पटना में नहीं रुक रहे अपराध, फिर चलीं गोलियां, दो घटनाओं में दो घायल

Bihar Weather: बिहार में फिर लौटेगी मानसून की रफ्तार, इस दिन से झमाझम होगी बारिश; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited