Delhi News: आवारा कुत्तों के अटैक से डेढ़ साल की बच्ची मौत, NDMC को CM केजरीवाल ने दिए निर्देश
Delhi News: दिल्ली के तुगलक रोड के धोबी घाट में आवारा कुत्तों के अटैक के कारण डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही सीएम केजरीवाल ने एनडीएमसी को समस्या का समाधान निकालने के आदेश दिए हैं।
आवारा कुत्तों के अटैक से बच्ची की मौत
बच्ची पर कुत्तों के अटैक की जानकारी परिवार को एक पड़ोसी द्वारा मिली थी, जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तब तक बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी। कुत्तों के अटैक की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद ने एक्स पर पोस्ट किया और खुलेआम रिहायशी इलाके में घुम रहे आवारा कुत्तों पर उन्हें चिंता जताई। NDMC अधिकारियों को इस समस्या का समाधान निकालने के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि बच्चों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।
आवारा कुत्तों के अटैक से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, इस बच्ची के पिता कपड़े प्रेस करने का काम करते है। शनिवार रात में आस-पास के घरों में तेज गाने चल रहे थे, जिसके कारण कुत्तों के अटैक और बच्ची के चिल्लाने की आवाज किसी को भी सुनाई नहीं दी। कुछ समय के बाद एक पड़ोसी ने बच्ची को देखा और उसके परिवार को इस मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस डेढ़ साल की बच्ची को तीन कुत्ते नोच रहे थे। बच्ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। आवारा कुत्तों के अटैक से बच्ची की जान जाने की सूचना मिलने के बाद NDMC की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। सुबह से मौजूद होने के बावजूद एक भी कुत्ता नहीं पकड़ा गया है। फिलहाल कुत्तों की तलाश की जा रही है।
कई शिकायतों के बाद नहीं लिया गया एक्शन
यहां रहने वाले लोगों ने बताया है कि कुत्तों के काटने का ये मामला पहला नहीं है। इससे पहले ही इस प्रकार की कई वारदात हो गई है। वहीं बच्ची की मां ने बताया कि आवारा कुत्तों को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि जैसा उनकी बच्ची के साथ हुआ है वैसा किसी के साथ न हो। मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक महिला रहती है जो कुत्तों को खाना खिलाती है। किसी के कुछ भी बोलने पर वो लोगों को कोर्ट तक घसीटने की धमकी दिया करती है। NDMC के सीनियर अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने शिकायत के बाद भी कुछ नही किया उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी का मेगा प्लान, चलेंगी इतनी बसें; श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं
श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ हुई कुंभ की औपचारिक शुरुआत, दिखी दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन की झलक
Delhi: तेज रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को कुचला; एक युवक की मौत
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Chhattisgarh: आजादी के 78 साल बाद घोर माओवादी दूरस्थ गांव पूवर्ती में पहली बार गूंजी दूरदर्शन की आवाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited