Delhi: पत्नी के साथ मिलकर ही ली थी पत्नी के ब्वायफ्रेंड की जान, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

घटना दिल्ली के दक्षिणी इलाके की है, जहां विवाहेतर संबंध की कीमत एक आदमी को जान देकर चुकानी पड़ी है। जिस महिला से उसके संबंध थे उसने और उसके पति ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने अब आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। दंपति ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

couple arrested in Delhi for murder

हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने एक दंपति गिरफ्तार किया है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने ने मिलकर एक 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक का कथित रूप से महिला के साथ अफेयर था। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपति ने युवक को बहला-फुसलाकर दक्षिण दिल्ली के एक जंगली इलाके में बुलाया, जहां महिला का पति पहले से छिपा हुआ था। मौके पर पहुंचते ही आरोपी पुरुष ने लोहे की रॉड से व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिहार के पटना शहर के अरुण महतो के रूप में हुई है। वह 16 मई को व्यापार के किसी काम से दिल्ली आया था और मैदानगढ़ी में अपने एक रिश्तेदार के घर पर ठहरा हुआ था।

18 मई को हुई थी हत्या

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अचिन गर्ग ने मीडिया को यह जानकारी दी कि अरुण महतो आखिरी बार 18 मई की रात को अपने भाई के संपर्क में था, जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। मृतक के भाई अनिल कुमार ने 21 मई को मैदानगढ़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। एक दिन बाद 22 मई की सुबह मैदानगढ़ी तालाब के पास जंगल में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। बाद में शव की शिनाख्त अरुण महतो के रूप में हुई।

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अरुण महतो का कथित रूप से सुशील कुमार (37) की पत्नी के साथ विवाहेतर संबंध था। सुशील कुमार नवीन कुमार का मामा है। नवीन कुमार वही व्यक्ति है जिसके घर पर अरुण महतो दिल्ली में ठहरा हुआ था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दो साल पहले महतो और महिला की मुलाकात बिहार में एक पारिवारिक शादी में हुई थी। जिसके बाद महिला और अरुण महतो के बीच कथित प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

अधिकारी के मुताबिक 18 मई को सुशील कुमार को अपनी पत्नी के फोन पर महतो के कई मिस्ड कॉल मिले जिसके बाद कुमार ने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछताछ की। मामले के बारे में जानने के बाद उसने अरुण महतो की हत्या करने की साजिश रची और अपनी पत्नी (24) को मदद करने के लिए राजी कर लिया। कुमार की पत्नी ने महतो को फोन किया और मैदानगढ़ी के जंगल के क्षेत्र के पास मिलने के लिए बुलाया। जब महतो मैदानगढ़ी के जंगल के क्षेत्र में पहुंचा तो वहां छिपे सुशील कुमार ने पीछे से उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दंपति ने कबूल लिया है जुर्म

पुलिस के अनुसार इसके बाद दंपति ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया, उसका फोन और चेक बुक लेकर मौके से फरार हो गए। तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद एक टीम ने दंपति को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने अरुण का टूटा हुआ मोबाइल फोन ,चेक बुक और हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी लोहे की रॉड और अपराध के दौरान आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

आरोपी सुशील कुमार मजदूरी कर गुजर बसर करता था और पिछले 17 सालों से दिल्ली में रह रहा था। वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के भलही गांव के रहने वाले हैं। मामले की जांच जारी है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited