भोपाल

कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर कंपनी मालिक, 22 बच्चों की मौत का खुलेगा राज?

अदालत ने रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अतिरिक्त जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया कि अब तक ‘दूषित’ कोल्ड्रिफ सिरप के कारण 22 बच्चों की मौत हो चुकी है।

cough syrup Case Ranganathan Govindan police remand

कफ सिरप कंपनी मालिक रंगनाथन गोविंदन पुलिस रिमांड पर (फोटो-ट्विटर)

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत से जुड़े ‘दूषित’ कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ बनाने वाली तमिलनाडु की श्रीसेन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को शुक्रवार को यहां की एक अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रमुख जितेंद्र जाट ने बताया कि रंगनाथन को बृहस्पतिवार को तमिलनाडु से हिरासत में लिया गया था और चेन्नई की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लाए जाने के बाद परासिया शहर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम गुर्जर के समक्ष पेश किया गया।

10 दिन की पुलिस रिमांड पर रंगनाथन गोविंदन

जाट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अदालत ने रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अतिरिक्त जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया कि अब तक ‘दूषित’ कोल्ड्रिफ सिरप के कारण 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, छिंदवाड़ा और अन्य जिलों के इन बच्चों की मौत संदिग्ध रूप से गुर्दे खराब होने के कारण हुई है, जिसका संबंध ‘दूषित’ कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से है। राज्य के कुछ बच्चों का पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर में इलाज जारी है। जिस फैक्टरी में कफ सिरप बनाया जा रहा था, उसे सील कर दिया गया है।

मोहन यादव सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में दो दवा निरीक्षकों और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक उपनिदेशक को निलंबित कर दिया था। बच्चों की मौत की जांच के बीच राज्य के औषधि नियंत्रक का तबादला भी कर दिया गया जबकि पुलिस ने छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण सोनी को कथित लापरवाही के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। परासिया की एक अदालत ने सोनी की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ. सोनी की गिरफ्तारी का विरोध किया और एसोसिएशन के सदस्यों ने गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टियां बांधी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra Kumar
Pushpendra Kumar Author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।... और देखें

End of Article