Agra: आगरा में मेहमानों की सेहत का रखा जाएगा ख्याल, होटलों में बनेंगे अस्थायी अस्पताल
Agra G-20 Summit: ताजनगरी आगरा में 11 और 12 फरवरी को जी-20 समूह देशों की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में जी-20 डेलिगेशन के सेहत का ख्याल भी रखा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग होटलों में अस्थायी अस्पताल बनाएगा। होटलों में दो-दो बेड के आईसीयू रूम तैयार किए जाएंगे। ताजनगरी के सभी इलाकों में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव (फाइल फोटो)
- आगरा के दोनों होटलों में बनाए जाएंगे अस्थायी अस्पताल
- होटलों में दो-दो बेड के आईसीयू रूम किए जाएंगे तैयार
- सभी इलाकों में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात
Agra
यहां पर आक्सीजन से लेकर अन्य जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे। हर सेंटर पर एक पुरुष डॉक्टर और एक महिला के अलावा आईसीयू का तकनीशियन और सहयोगी स्टाफ की तैनाती होगी। ऐसे ही जिला अस्पताल और एसएनएमसी में भी विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं।
डॉक्टरों के साथ दवाओं का इंतजामहर एंबुलेंस के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इनके साथ तकनीशियन और स्टाफ भी रहेगा। आपातकाल में काम आने वाली दवाओं का भी पूरा स्टॉक रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के कुछ डॉक्टर होंगे, कुछ मेडिकल कॉलेज के होंगे, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों से भी डॉक्टर लिए जाएंगे। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से तैयारियां हो रही हैं। नौ फरवरी से ही हम लोग जिम्मा संभाल लेंगे। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी।
10 फरवरी को आगरा आएगा प्रतिनिधिमंडलआपको बता दें कि जी-20 समिट बैठक में शामिल होने के लिए जी-20 देशों का प्रतिनिधि मंडल 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे। 11 फरवरी को जी-20 प्रतिनिधिमंडल महिला सशक्तिकरण को लेकर होने वाले एक सम्मेलन में शिरकत करेगा। आगरा में 11 और 12 फरवरी को होने वाली जी-20 की पहली बैठक में कई देशों के मंत्री शामिल होंगे, जो महिला सशक्तिकरण और संस्कृति से जुड़े होंगे। वहीं, 12 फरवरी को जी-20 देशों के मेहमान ताजमहल, आगरा किला का भी दीदार करेंगे। इस दौरान पूरे दिन स्मारकों में आम पर्यटकों का प्रवेश नहीं होगा। इसको लेकर गाइडलाइन जारी हो चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Greater Noida वेस्ट में बनेगी एलिवेटेड रोड, एक मूर्ति गोल चक्कर का आकार होगा छोटा
BPSC पेपर लीक: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बौखलाए DM साहब, छात्र को जड़ दिए थप्पड़
Seoni: बाघिन के साथ कैद हुआ आदमखोर बाघ, 100 से ज्यादा अधिकारियों को दे रहा चकमा; देखें Video
कोलकाता में कूड़े के ढेर में महिला का सिर मिलने से मचा हड़कंप, धड़ तलाश रही पुलिस
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited