देशभर में मानसून मेहरबान, बिहार में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल, दिल्ली-मुंबई में रुक-रुक कर होगी बारिश
मानसूनी बारिश से देशभर में मौसम का मिजाज मिलाजुला है। आज हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने, आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर संभावना जताई गई है, साथ ही अलर्ट भी जारी किया गया है।
देशभर में मानसून मेहरबान, बिहार में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल, दिल्ली-मुंबई में रुक-रुक कर होगी बारिश
समूचे देश में मानसूनी गतिविधियों चल रही हैं। कहीं हल्की बारिश मौसम को खुशनुमा बना रही है तो कहीं भारी बारिश तबाही बनकर टूट रही है।
दिल्ली का मौसम आज कैसा रहेगा: दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा, (Delhi Ka Mausam) नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जाने आज बारिश होगी या नहीं? मौसम का पूर्वानुमान: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को तेज मानसूनी बारिश का अलर्ट घोषित है। आईएमडी ने देर शाम तक मेघ गर्जन, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।
यूपी का मौसम आज कैसा रहेगा 23-July-2025: मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, 23 और 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को झांसी में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई, लेकिन बाकी जिलों में बारिश ना के बराबर रही। नोएडा, आगरा और मथुरा में भी पड़ी हल्की फुहारों ने उमस और बढ़ा दी।
आज दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बादलों की गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना बनती दिख रही है। आइए रखते हैं आज के मौसम पर लाइव नजर।
आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट
तेलंगाना के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आईएमडी ने अगले तीन दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके मद्देनजर अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती उपाय तेज कर दिये हैं। हैदराबाद में मंगलवार रात से "हल्की से मध्यम" बारिश शुरू हुई और बुधवार तक जारी रही।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: पश्चिम बंगाल में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण 24 से 28 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा है कि 25 से 28 जुलाई के बीच कुछ उप-हिमालयी जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, बांकुरा और पुरुलिया सहित कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: हिमाचल में बारिश का सिलसिला जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून की स्थिति सामान्य है। यहां मंगलवार शाम से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान मनाली में 57 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद सराहन में 37.5 मिलीमीटर, घरमूर में 36.2 मिलीमीटर, नगरोटा सूरियां में 32.2 मिलीमीटर, आगर में 30.6 मिलीमीटर, मुरारू देवी में 29.4 मिलीमीटर, गुलेर में 27.4 मिलीमीटर, बिलासपुर में 27 मिलीमीटर, भरारी में 25.2 मिलीमीटर, काहू में 24.2 मिलीमीटर और बरथिन में 23.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश के कारण जलभराव
दिल्ली में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कामकाजी घंटे के दौरान जलभराव होने और यातायात बाधित रहने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज पूरे दिन और बारिश होने का अनुमान जताते हुए कई इलाकों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग ने सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य केंद्रों ने इससे ज़्यादा बारिश दर्ज हुई। प्रगति मैदान में 16.6 मिलीमीटर, पूसा में 10 मिलीमीटर, जनकपुरी में 9.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: राजस्थान में येलो अलर्ट
राजस्थान के चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर धौलपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, जिले और आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर चमक-गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं पर तेज हवा (20-30 kmph) चलने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।Noida Rain Today : नोएडा में भारी बारिश से जलभराव
नोएडा में सुबह से हो रही बारिश के बाद शहर का हाल बेहाल है। कई जगह जल भराव की समस्याएं सामने आई हैं। एक पहर की बारिश के बाद नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खुल गई है। जल भराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 62 के पास जल भराव के कारण ओपन ड्रेनेज में एक युवक के गिरने की खबर है, हालांकि, आसपास से गुजर रहे लोगों ने युवक को किसी तरह बचा लिया।
Ghaziabad Ka Mausam : गाजियाबाद के कई इलाकों में जलजमाव से आफत
गाजियाबाद में भारी बारिश के बीच नगर निगम की तैयारियां फेल नजर आईं। नगर निगम की ओर से हर साल नालों की सफाई और जलजमाव से निपटने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन बारिश की एक झड़ी में ही पोल खुल जाती है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: MP में कैसा है मौसम
मध्यप्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार सुबह उज्जैन, इटारसी और सिवनी मालवा में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान 4.5 इंच तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में दिनभर बारिश के आसार
दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। खासतौर पर कश्मीरी गेट से IG स्टेडियम तक के मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया, जहां ऑफिस टाइम के चलते वाहनों की लंबी कतारें रेंगती नजर आईं। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर इसी तरह रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक की स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है।यह भी पढ़ें- दिल्ली में हो रही झमाझम बारिश, आज कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली में मूसलाधार बारिश
दिल्ली-एनसीआर को काले बादलों ने ढक रखा है। सुबह से ही राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू है। मौसम विभाग ने 23 जुलाई यानी आज झमाझम बारिश का अलर्ट घोषित किया है।यहां पढ़ें- आज दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: मुंबई में आज भी अलर्ट
मुंबई में आज सुबह से तेज और रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे शहर का माहौल भीगा-भीगा बना हुआ है। मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर और पालघर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। आज सुबह 11:14 बजे समुद्र में 4.37 मीटर की हाईटाइड दर्ज की गई, जिसके चलते करीब 15 फीट ऊंची लहरें उठने की संभावना है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए समुद्र किनारे तैनात लाइफगार्ड्स को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी में आज भी पड़ेगी गर्मी
यूपी के कई जिलों में आज भी अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। कल बलिया जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार को यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था।यहां पढ़ें- यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, कब तक होगी बारिश
आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: हरियाणा में येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने हरियाणा में आज के लिए फिर येलो अलर्ट जारी किया है। पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कैथल, जींद, सोनीपत सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दक्षिण में भी बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो सकती है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: हिमाचल में बिगड़ा मौसम
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। शिमला, कांगड़ा, ऊना, मंडी समेत कई जिलों में आसमानी आफत बरस रही है। खासकर, कुल्लू जिले में भयंकर बारिश और तूफान के बाद लैंडस्लाइड से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: दिल्ली-एनसीआर का मौसम
कल की बारिश और दिन भर सूरज की बादलों के पीछे लुका छिपी से मौसम नरम रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। आसमान बादलों से ढका रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: बिहार में भी आज बारिश
बिहार के अधिकांश भागों में आज तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। इस दौरान गया, समस्तीपुर, शेखपुरा, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मुंगेर, नवादा, पटना और पूर्वी चंपारण-पश्चिमी चंपारण समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।आज का मौसम, Aaj Ka Mausam Live Updates: यूपी का मौसम
आज यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, कानपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, कासगंज, आगारा, रायबरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, सुलतानपुर, अमेठी, मथुरा, हाथरस, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज समेत राज्य के करीब 52 जिलों में गरज चमक के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट है।महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले
हरदोई में आवारा सांड का तांडव, 11 लोगों को उठाकर पटका; 2 की मौत 9 गंभीर घायल
दिल्ली के लालकिला विस्फोट में जान गंवाने वालों को 10 लाख रूपये, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की मुआवजे की घोषणा
Bijapur Naxalites Encounter: नक्सल के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर; कई ऑटोमेटिक हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले कर लें नोट! 3 दिन चार मूर्ति पर रहेगा ट्रैफिक जाम; इन रास्तों का करें इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited