Metal Stocks: ट्रम्प का एक जुमला और Metal स्टॉक्स हो गए धड़ाम, JSW Steel, Tata Steel और Hindalco में बड़ी गिरावट

Why Metal Stocks Down Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके बाद सोमवार 10 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में मेटल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

Why Metal Stocks Down Today

आज मेटल स्टॉक में गिरावट क्यों?

मुख्य बातें
  • मेटल शेयर गिरे
  • SAIL में सबसे बड़ी गिरावट
  • ट्रम्प की चेतावनी से गिरे

Why Metal Stocks Down Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इसके बाद सोमवार 10 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में मेटल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। BSE Metal इंडेक्स के सारे शेयर लाल निशान में हैं। इनमें JSW Steel, Tata Steel और Hindalco भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा गिरावट SAIL में दिख रही है। इसका शेयर करीब 4.5 फीसदी गिर चुका है।

ये भी पढ़ें -

IPO Open Today: चंदन हेल्थकेयर और Ajax Engineering के IPO खुले, दोनों के GMP दे रहे प्रॉफिट का इशारा, कब तक मौका?

2 बजे किस शेयर में कितनी गिरावट

  • SAIL : 4.44 फीसदी
  • वेदांता : 4.17 फीसदी
  • NALCO : 4.04 फीसदी
  • NMDC : 3.62 फीसदी
  • टाटा स्टील : 3.22 फीसदी
  • जेएसडब्लू स्टील : 2.55 फीसदी
  • कोल इंडिया : 1.97 फीसदी
  • JSL : 1.92 फीसदी
  • एपीएल अपोलो : 1.49 फीसदी
  • हिंडाल्को : 1.47 फीसदी
  • जिंदल स्टील : 0.93 फीसदी
  • हिंदुस्तान जिंक : 0.83 फीसदी

ट्रम्प ने दी धमकी

रविवार को ट्रम्प ने ऐलान किया कि टैरिफ सभी देशों से धातु आयात पर लागू होंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि शुल्क कब लागू होंगे। ट्रम्प की ओवरऑल टैरिफ योजना अनिश्चित बनी हुई है, उनकी धमकियों ने वैश्विक बाजारों में धातु की सप्लाई और मांग में अड़चन को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

इन कंपनियों के लिए खतरा

एल्युमीनियम और स्टील पर ट्रंप का टैरिफ प्लान वैश्विक धातु कंपनियों के लिए चुनौती पेश करेगा, क्योंकि इससे अमेरिका को निर्यात की लागत बढ़ जाती है, जिससे विदेशी धातुएं कम प्रतिस्पर्धी हो जाती हैं। इस तरह मांग पर असर पड़ता है। इसके उलट अमेरिका को निर्यात की उच्च लागत भी निर्यातकों के मार्जिन को कम कर सकती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited