New India Cooperative Bank scam: 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में महाप्रबंधक हितेश मेहता की हुई गिरफ्तारी
New India Cooperative Bank scam: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घोटाला बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव शाखाओं में हुआ था। मामले की जांच के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक पर कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसमें जमाकर्ताओं की धन निकासी पर रोक शामिल है।

RBI की कड़ी कार्रवाई।
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक और लेखा प्रमुख हितेश मेहता को 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा की गई, जहां उनसे तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) देवर्षि घोष ने शुक्रवार को दादर पुलिस स्टेशन में गबन की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, हितेश मेहता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव कार्यालयों की तिजोरी से 122 करोड़ रुपये की हेराफेरी की।
रविवार को अदालत में होगी पेशी
जांच एजेंसी ने मेहता को दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार को उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
RBI ने लगाया बैंक पर प्रतिबंध
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें जमाकर्ताओं द्वारा धन निकासी पर रोक भी शामिल है। यह फैसला बैंक में हो रही वित्तीय अनियमितताओं और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया था।
बैंक का बोर्ड भंग, प्रशासक की नियुक्ति
आरबीआई ने बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया और उसके प्रबंधन के लिए प्रशासक नियुक्त किया। इसके साथ ही प्रशासक की सहायता के लिए सलाहकार समिति भी गठित की गई है।
गबन के मामले में सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज
हितेश मेहता और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) और धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये धाराएं लोक सेवकों, बैंकरों और भरोसेमंद पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश से संबंधित हैं।
बैंक की शाखाएं और वर्तमान स्थिति
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की कुल 28 शाखाएं हैं, जिनमें से ज्यादातर मुंबई में स्थित हैं। इसके अलावा, गुजरात के सूरत में दो शाखाएं और पुणे में एक शाखा कार्यरत है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा तेजी से की जा रही है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर

Misleading Content on Investing: भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट पर SEBI का कड़ा एक्शन, हटाए 70000 से ज्यादा पोस्ट-अकाउंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited