SpiceJet की बढ़ी मुश्किलें, क्रेडिट सुईस मामले में चेयरमैन अजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम
SpiceJet vs Credit Suisse: क्रेडिट सुईस मामले में स्पाइसजेट की मुश्किलें बढ़ गई है, सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन को 1.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है।
SpiceJet की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्रेडिट सुईस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कड़ी फटकार लगाई है, शीर्ष अदालत ने स्पाइसजेट को स्विट्जरलैंड की क्रेडिट सुईस को 1.5 मिलियन डॉलर का बकाया चुकाने का आदेश दिया है, खास बात ये कि इस बकाए को चुकाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन को 22 सितंबर तक का वक्त दिया है।
बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एयरलाइन सही समय पर भुगतान नहीं करती है, तो कोर्ट को 'कड़े कदम' उठाने होंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि स्पाइसजेट की दिक्कतें आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं।
कोर्ट ने स्पाइसजेट को समय पर भुगतान करने की चेतावनी दी है, इस माममले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होनी है। गौर हो कि क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट के बीच 2015 से कानूनी विवाद चल रहा है। क्रेडिट सुइस ने एयरलाइन पर 2.4 करोड़ डॉलर के बकाये का दावा किया है।
स्पाइसजेट की शुरुआत 1984 में हुई थी, उद्योगपति एस के मोदी ने भारत में प्राइवेट टैक्सी की शुरुआत की थी साल 1994 में इसका नाम ModiLuft कर दिया गया था, वहीं 2004 में अजय सिंह ने इसका अधिग्रहण कर लिया और फिर स्पाइसजेट (SpiceJet) नाम रखा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: भारत के अंतरिक्ष मिशन-सैटेलाइट्स और एलन मस्क पर क्या बोले डॉ. जितेंद्र सिंह, बताया 2047 तक का प्लान
IEC 2024: 3 साल के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन करेगा भारत, IEC 2024 में हरदीप पुरी
Business News: स्विट्जरलैंड ने भारत से छीना ये दर्जा, अब देना होगा ज्यादा टैक्स
CCPA ने 17 कंपनियों को जारी किया नोटिस, डायरेक्ट सेलिंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
OYO: IPO आने से पहले ही OYO में धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, जानें किसने खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited