Small Business Idea: नौकरी से आ गए तंग, तो शुरू करो 'सूप का बिजनेस', पार्ट टाइम में ही होगी 50000 रु की कमाई !
Soup Business in India: आप सूप का बिजनेस जॉब के साथ और इसके अलावा भी कर सकते हैं। यहां तक कि ये बिजनेस बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी किया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक शॉप चाहिए होगी। शॉप जितनी भीड़-भाड़ वाली जगह होगी, उतना बेहतर। इससे आपकी मार्केटिंग खुद-ब-खुद हो जाएगी।

शुरू करें सूप का बिजनेस
- शुरू करें सूप का बिजनेस
- एक शॉप से कर सकते हैं शुरू
- पार्ट टाइम के तौर पर भी कर सकते हैं
Soup Business in India: लोग अब हेल्थ की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं। वे ऐसी चीजें खाना-पीना पसंद करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और हल्की-फुल्की हों। इस सोच में आप अपने लिए बिजनेस आइडिया निकाल सकते हैं। बता दें कि सूप ऐसी चीजों में से एक है, जिसे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है और इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है। इसी को आप अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरत है तो अच्छी क्वालिटी में 3-4 तरह के सूप बनाने की, जो हेल्दी हों और फिर उन्हें खरीदारों तक पहुंचाने की।
ये भी पढ़ें -
कहीं भी कर सकते हैं शुरू
आप सूप का बिजनेस जॉब के साथ और इसके अलावा भी कर सकते हैं। यहां तक कि ये बिजनेस बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी किया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक शॉप चाहिए होगी। शॉप जितनी भीड़-भाड़ वाली जगह होगी, उतना बेहतर। इससे आपकी मार्केटिंग खुद-ब-खुद हो जाएगी।
ऐसे करें शुरुआत
- शॉप में सूप बनाने का सारा सामान लाकर रखें
- परोसने के लिए बर्तन और पार्सल के लिए पैकेजिंग का सामान लाएं
- शुरुआत में सारी चीजें थोड़ी-थोड़ी लाएं
- सीटिंग अरेंजमेंट करें और शॉप का बढ़िया सा नाम रखें
- शुरुआत में 2-3 वेरायटी के ही सूप बनाएं। इनमें टमाटर, दलिया और 1 दाल का सूप हो सकता है
- प्राइस किफायती रखें, मगर साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखें
- जरूरत के लिए एक हेल्पर रख लें, जो टेबल अटेंड कर सके
कितनी कमाई की है उम्मीद
एक सूप का बाउल (कटोरा) आराम से 10-15 रुपये में तैयार हो जाएगा। इसे 40-50 रुपये में बेच सकते हैं। अगर आप महीने में 1000 (यानी डेली केवल 30-35) बाउल बेचते हैं तो आपकी एक महीने में 50000 रु तक की कमाई हो सकती है।
शुरुआत हल्की रखें, फिर जैसे-जैसे कारोबार बढ़े, अपने बिजनेस का विस्तार करें। शुरुआत में प्रॉफिट के बारे में न सोचें। केवल अच्छा क्वालिटी सूप परोसने के बारे में सोचें। सूप की रेसिपी आप यूट्यूब आदि से सीख सकते हैं और पहले इस रेसिपी को घर पर ट्राई कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Sharma Ji Ka Aata: दिलों पर छा गया बिना केमिकल वाला 'शर्मा जी का आटा', 1 चक्की से बन गए करोड़पति, शार्क टैंक इंडिया वाले भी फिदा

Iran Gold Reserves: जमकर सोना भर रहा ईरान ! अमेरिका से टक्कर लेने का खोज लिया नया तरीका, दुनिया पर क्या होगा असर?

Crypto Scam: क्रिप्टो में कर रहा था बड़ा स्कैम, अमेरिका से मिला इशारा, भारत में हुई इस रशियन की गिरफ्तारी

Why is the US market falling: इधर भारत में मन रही होली, उधर अमेरिका के शेयर बाजार में हुआ खेल

Is stock market Open Today: क्या आज शेयर बाजार बंद रहेगा, होली के दिन बाजार खुलेगा या नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited