Suhana Khan: सुहाना खान ने अलीबाग में खरीदी जमीन, जानें कितनी चुकाई कीमत

Suhana Khan Property: IndexTap डॉट कॉम के अनुसार, सुहाना ने अलीबाद के रायगढ़ जिले की 78,361 वर्ग फुट जमीन तकरीबन 9.50 करोड़ रुपये में खरीदी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक्ट्रेस ने 13 फरवरी के दिन 57 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन चार्ज दिए हैं।

shahrukh khan daughter Suhana khan

shahrukh khan daughter Suhana khan

Suhana Khan Property: फिल्म इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस सुहाना खान और बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान की बेटी ने अपने पैसों को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया है। सुहाना ने अलीबाग में एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है। बताया जा रहा है कि सुहाना खान द्वारा खरीदी गई जमीन एक एग्रीकल्चर जमीन है और तकरीबन 78,361 वर्ग फीट है।

कितने में खरीदी प्रॉपर्टी

IndexTap डॉट कॉम के अनुसार, सुहाना ने अलीबाद के रायगढ़ जिले की 78,361 वर्ग फुट जमीन तकरीबन 9.50 करोड़ रुपये में खरीदी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक्ट्रेस ने 13 फरवरी के दिन 57 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन चार्ज दिए हैं।

अलीबाग में है एक और प्रॉपर्टी

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सुहाना ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया हो। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना ने जून 2023 में अलीबाग में 1.5 एकड़ में फैली कृषि भूमि 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

बता दें कि अलीबाग में रणवीर सिंह और दीपिका पदुकोण ने हाल ही में इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने भी रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया है। इतना ही नहीं विराट कोहली ने भी 2022 में 8 एकड़ का प्लॉट मंबई में 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited