RBI Rate Cut: रेपो रेट हुआ कम, घर खरीदारों और रियल एस्टेट इंडस्ट्री को मिलेगा प्रोत्साहन? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

RBI Rate Cut: आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (mpc) की बैठक के बाद रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया। इसका असर घर खरीदारों और रियल एस्टेट दिखेगा। आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स।

Home Loan, EMI, rbi governor

घर खरीददारों को होगा फायदा

RBI Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। केंद्रीय बैंक ने करीब 5 साल बाद रेपो दर में कटौती की है। इससे पहले मई, 2020 में कोविड-19 महामारी के समय रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत किया गया था। फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के जोखिमों से निपटने के लिए आरबीआई ने मई, 2022 में दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू की थी और यह सिलसिला फरवरी, 2023 में जाकर रुका था। रेपो दर करीब दो साल से 6.50 प्रतिशत पर स्थिर थी। इसके साथ, एमपीसी ने अपने रुख को ‘तटस्थ’ बनाये रखने का निर्णय किया है।

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि छह सदस्यीय समिति ने आम सहमति से रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है जबकि चालू वित्त वर्ष में इसके 6.4 प्रतिशत पर रहने के अनुमान को बरकरार रखा है। वहीं खुदरा महंगाई दर अगले वित्त वर्ष में 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि चालू वित्त वर्ष में इसके 4.8 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी है।

त्रेहान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सारांश त्रेहान ने कहा कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 6.25% तक कम करने का फैसला घर खरीदारों और रियल एस्टेट उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन है। होम लोन पर ब्याज दरें घटने से घर खरीदना अधिक सुलभ होगा, जिससे खरीदारों की खरीद क्षमता बढ़ेगी। इस कदम से बाजार में सकारात्मक माहौल बनेगा और पहली बार घर खरीदने वालों के साथ-साथ निवेशकों को भी कम ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगा। इस दर कटौती से किफायती से लेकर प्रीमियम हाउसिंग तक सभी वर्गों में मांग बढ़ेगी, जिससे बिक्री और सेक्टर की वृद्धि में इजाफा होगा। इसके अलावा, बाजार में नकदी प्रवाह बेहतर होने से रियल एस्टेट एक स्थिर निवेश विकल्प के रूप में और मजबूत होगा। त्रेहन ग्रुप में, हम इस सकारात्मक कदम का स्वागत करते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले घर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो बदलती खरीदार आवश्यकताओं को पूरा करें। यह दर कटौती निश्चित रूप से हाउसिंग सेक्टर की गति को तेज करेगी और दीर्घकालिक आर्थिक विकास और स्थिरता को बढ़ावा देगी।

पंकज कुमार जैन निदेशक केडब्ल्यू ग्रुप ने कहा कि रिपोरेट 25 बीपीएस को कम करने का आरबीआई का निर्णय एक सकारात्मक कदम है क्योंकि दरों में कटौती लंबे समय के बाद की गई है। बजट में कर छूट के बाद गृह ऋण दरों में कमी से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। एंड्यूसर और निवेशक आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों में निवेश करने के लिए अधिक इच्छुक होंगे क्योंकि डिस्पोजेबल आय में वृद्धि हुई है और ब्याज दर कम हो गई है।

गंगा रियल्टी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विकास गर्ग ने कहा कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 6.25% तक घटाने का फैसला एक स्वागत योग्य कदम है, जिससे घर खरीदने वालों और रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा। होम लोन पर ब्याज दरें कम होने से लोगों के लिए अपने सपनों का घर खरीदना आसान होगा, जिससे सभी वर्गों में मांग बढ़ेगी। यह कदम आवास को अधिक किफायती और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके अलावा, यह रियल एस्टेट बाजार को गति देगा और कम ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए खरीदारों और निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा। हमें उम्मीद है कि इस फैसले से घर खरीदने की रुचि और सौदों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे पूरे उद्योग में सकारात्मक माहौल बनेगा। गंगा रियल्टी में, हम प्रीमियम और टिकाऊ आवासीय समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हमारे ग्राहक इस आर्थिक बदलाव का पूरा लाभ उठा सकें।

रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इस दर का उपयोग करता है। रेपो दर में कमी करने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कमी आने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited