Q2 Results FY 2025: इस हफ्ते 250 से ज्यादा कंपनियां जारी करेंगी तिमाही नतीजे, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, BEL और BPCL लिस्ट में शामिल
Q2 Results FY 2025 This Week: 26 अक्टूबर को ICICI बैंक, IDFC फ़र्स्ट बैंक, वोल्टैम्प ट्रांसफ़ॉर्मर्स और यस बैंक समेत 29 कंपनियों के नतीजे आएंगे।
इस हफ्ते आएंगे कई कंपनियों के नतीजे
- रिजल्ट सीजन चल रहा
- इस हफ्ते आएंगे कई कंपनियों के नतीजे
- ICICI बैंक, IDFC फ़र्स्ट बैंक भी शामिल
Q2 Results FY 2025 This Week: अक्टूबर का अंत करीब आते ही ढेरों कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करने के लिए तैयार हो रही हैं। 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2024 तक अलग-अलग सेक्टरों की 282 कंपनियाँ अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेंगी। इनमें बजाज फाइनेंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीईएल, बीपीसीएल और यस बैंक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
ये होंगे भारत के नए 'गुरुग्राम', बड़े मॉल-रेस्टोरेंट-होटल की होगी भरमार; बनेंगे कमाई के मौके
21 अक्टूबर 2024, सोमवार
आदित्य फोर्ज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्वराज इंजन, टिप्स फिल्म्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, नेल्को और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कुल 46 कंपनियाँ उस दिन फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करेंगी।
22 अक्टूबर 2024, मंगलवार
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, कोफोर्ज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, इंडस टावर्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जिंदल होटल्स, जुबिलेंट इंग्रेविया, कजारिया सेरामिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो समेत कुल 70 कंपनियाँ अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी।
23 अक्टूबर 2024, बुधवार
आंध्र सीमेंट्स, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, बिड़ला कॉर्पोरेशन, बिड़लासॉफ्ट, केयर रेटिंग्स, फिनो पेमेंट्स बैंक, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईआईएफएल फाइनेंस, कर्नाटक बैंक, डॉ. लाल पैथलैब्स, ल्यूसेंट इंडस्ट्रीज, मेट्रो ब्रांड्स, न्यू दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी), पीरामल एंटरप्राइजेज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, पीरामल फार्मा, रतनइंडिया पावर लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, टीवीएस होल्डिंग्स, टीवीएस मोटर कंपनी और वी.आई.पी. इंडस्ट्रीज समेत कुल 26 कंपनियाँ अपनी रिपोर्ट देंगी।
24 अक्टूबर 2024, गुरुवार
24 अक्टूबर, 2024 को 45 कंपनियाँ फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित करेंगी। इनमें एसीसी, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, डीसीबी बैंक लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पतंजलि फूड्स, पेट्रोनेट एलएनजी और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।
25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार
25 अक्टूबर, 2024 को जो 66 कंपनियां अपने Q2 परिणाम घोषित करेंगी, उनमें अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, अपोलो पाइप्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, यूरेका इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, आईसीआरए, आईडीबीआई बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, जम्मू और कश्मीर बैंक, जेएम फाइनेंशियल, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलेंट फार्मोवा, पूनावाला फिनकॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, जेड मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं।
26 अक्टूबर 2024, शनिवार
26 अक्टूबर को ICICI बैंक, IDFC फ़र्स्ट बैंक, वोल्टैम्प ट्रांसफ़ॉर्मर्स और यस बैंक समेत 29 कंपनियों के नतीजे आएंगे।
डिस्क्लेमर : यहां उन कंपनियों की जानकारी दी गई है, जो अगले हफ्ते तिमाही नतीजे जारी करेंगी। निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
अमेरिकी चुनाव 2024 के चलते डॉलर में उछाल, रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
ट्रंप के 'अमेरिका प्रथम' एजेंडे का भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन चीजों पर बढ़ सकता है शुल्क
TATA Steel Q2 Results: दूसरी तिमाही में कैसा रहा टाटा स्टील का बिजनेस, जिंदल स्टील एंड पावर ने कमाया मुनाफा
Gold-Silver Rate Today 06 November 2024: सस्ता हुआ सोना, 78500 के नीचे आए रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
Dividend Stocks: रेलटेल, HUL समेत 10 शेयरों की एक्स-डेट आज, बैठे-बैठे शेयरों पर मिलेंगे 113.5 रु
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited