New ATM Charges: 1 मई से संभल कर निकालें ATM से कैश ! FREE लिमिट के बाद लगेगा ज्यादा चार्ज, जानें कितना वसूलेंगे HDFC-PNB और इंडसइंड

New ATM Transaction Charges: 1 मई से ATM से फ्री लिमिट के बाद ट्रांजैक्शन करने पर पहले से ज्यादा चार्ज लगेगा। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पूरे देश में ATM ट्रांजैक्शन चार्ज के लिए नया फ्रेमवर्क जारी किया है।

New ATM Transaction Charges

1 मई से ATM ट्रांजैक्शन पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

मुख्य बातें
  • 1 मई से ATM ट्रांजैक्शन पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज
  • FREE लिमिट के बाद लगेगा ज्यादा चार्ज
  • RBI ने दे दी है परमिशन

New ATM Transaction Charges: 1 मई से ATM से फ्री लिमिट के बाद ट्रांजैक्शन करने पर पहले से ज्यादा चार्ज लगेगा। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पूरे देश में ATM ट्रांजैक्शन चार्ज के लिए नया फ्रेमवर्क जारी किया है। नए चार्ज 1 मई, 2025 से लागू होंगे। नए दिशा-निर्देश मुफ्त ट्रांजेक्शन लिमिट को अपडेट करने, फ्री लिमिट के बाद चार्ज में बदलाव करने और इंटरचेंज चार्ज के फ्रेमवर्क में बदलाव करने पर फोकस्ड हैं। आगे जानिए कौन सा बैंक कितना चार्ज लेगा।

ये भी पढ़ें -

कई देशों पर भारी है इस राज्य की जीडीपी, नाम सुन लीजिए आज

इन बैंकों ने दे दी एक्स्ट्रा चार्ज की जानकारी

एचडीएफसी बैंक, PNB, कोटक महिंद्रा आदि जैसे बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को मुफ्त एटीएम लेनदेन लिमिट से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर नये चार्ज के बारे में सूचित कर दिया है। RBI ने ग्राहकों को हर महीने मिलने वाले मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन की संख्या स्पष्ट की है, जिसमें अपने बैंक के ATM और दूसरे बैंकों के ATM के बीच अंतर बताया गया है।

कहां कितनी फ्री ट्रांजैक्शन की है लिमिट

  • मेट्रो शहरों में ग्राहक प्रति माह तीन फ्री लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं
  • नॉन-मेट्रो क्षेत्रों में, प्रति माह पाँच फ्री लेनदेन की सीमा निर्धारित की गई है
  • ये फ्री लिमिट पैसों से जुड़ी और बिना पैसों वाली दोनों तरह की लेनदेन पर मिलाकर लागू होती हैं

Free लिमिट पार करने पर कितना लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर बैंकों को प्रति लेनदेन अधिकतम 23 रुपये चार्ज करने की अनुमति होगी। यह लिमिट पैसों वाली और बिना पैसों वाली दोनों तरह के लेनदेन पर लागू होती है।

इसके अलावा, टैक्स भी अलग से वसूला जाएगा। ये नए चार्ज न केवल एटीएम लेनदेन पर लागू होते हैं, बल्कि कैश रिसाइकलर मशीनों (सीआरएम) पर किए गए लेनदेन पर भी लागू होते हैं (नकद जमा लेनदेन को छोड़कर)।

HDFC Bank के नए एटीएम चार्ज

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद 1 मई 2025 से हर एटीएम लेनदेन पर 23 रुपये + टैक्स का चार्ज लगेगा, जबकि अभी तक ये चार्ज 21 रुपये + टैक्स था। हालांकि एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर लेनदेन के लिए, केवल कैश निकालने वाले लेनदेन को ही चार्ज करने के लिए माना जाएगा। बिना पैसों के लेनदेन (बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज) फ्री रहेंगे।

ध्यान रहे कि यदि आप नॉन एचडीएफसी बैंक एटीएम पर लेनदेन करते हैं तो तब कैश विदड्रॉल और नॉन कैश विदड्रॉल दोनों ट्रांजैक्शन दोनों को फ्री लिमिट के लिए शामिल किया जाएगा।

पीएनबी और इंडसइंड बैंक के नए एटीएम चार्ज

पीएनबी वेबसाइट के अनुसार अन्य बैंकों के एटीएम पर मुफ्त लेनदेन के ऊपर हर लेन-देन पर 09.05.2025 से कैश विदड्रॉल ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये और नॉन-कैश विदड्रॉल ट्रांजेक्शन पर 11 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का चार्ज लगेगा।

वहीं इंडसइंड वेबसाइट के अनुसार 1 मई 2025 से सभी सेविंग्स / सैलरी / एनआर / चालू खाता ग्राहकों को नॉन-इंडसइंड बैंक एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर हर एटीएम कैश विदड्रॉल के लिए 23 रुपये प्रति लेनदेन का शुल्क लगेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited