डाक विभाग के सहारे कार्गो सर्विसेज के बाजार में उतरी भारतीय रेलवे, रेल पोस्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस की हुई शुरुआत

Rail Post Gatishakti Express Cargo Service : भारतीय रेल इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट के सहारे छोटे कार्गो सेक्टर में भी एंट्री कर रहा हैं। इस सर्विस के सहारे भारतीय रेलवे डाक विभाग के साथ मिलकर फर्स्ट माइल्स पिकअप से लेकर लास्ट माइल्स डिलीवरी पर काम करेगी।

gatishakti express cargo service

रेल पोस्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस

Rail Post Gatishakti Express Cargo Service : भारतीय रेल इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट के सहारे छोटे कार्गो सेक्टर में भी एंट्री कर रहा हैं। इस सर्विस के सहारे भारतीय रेलवे डाक विभाग के साथ मिलकर फर्स्ट माइल्स पिकअप से लेकर लास्ट माइल्स डिलीवरी पर काम करेगी। इसी के तहत आज दिल्ली के ओखला से पहली रेल पोस्ट गतिशक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस की शुरुआत की गई। दिल्ली से पहली कार्गो ट्रेन की शुरुआत दिल्ली डीआरएम ने हरी झड़ी दिखाकर किया।

दिल्ली डीआरएम डिम्पी गर्ग ने इस मौके पर टाइम्स नाउ नवभारत को बताया कि फ्रेट के मामले में रेलवे पहले से काम कर रही है और जीरो माइल्स कनेक्टिविटी ना होने की वजह से छोटे कार्गो और पार्सल सर्विसेज नहीं थी। पर अब ये नई सेवा गतिशक्ति सेवा के तरह शुरू की गई है।

जहां फर्स्ट माइल्स पिकअप और लास्ट माइल डिलीवरी डाक विभाग करेगा। वहीं दो डेस्टिनेशन के बीच रेलवे स्पेशल पार्सल ट्रेन से ढुलाई करेगा। आज दिल्ली से कोलकाता के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चली, वहीं इसके अलावा सूरत और बैंगलोर से भी विशेष ट्रेन चली।

इसके लिए इंडियन रेलवे ने विशेष कोच डिजाइन किया है साथ ही कार्गो के लिए स्पेशली डिजाइन बॉक्स भी तैयार किया गया है। जिसे क्रिस के द्वारा डिजाइन किए गए सिस्टम से बुकिंग और ट्रेकिंग की जा सकेगी। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मंजू कुमार ने टाइम्स नाउ को बताया कि ये एक सीमलेस लॉजिस्टिक सेवा होगा।

रेलवे और डाक की कोशिश है कि देशभर में फैले नेटवर्क के सहारे हम उनके वेयरहाउस से पिकअप से लेकर उनके कस्टमर पर डिलीवरी तक कि सेवा देंगे। इसके साथ ही पार्सल का बीमा भी बहुत ही मामूली कीमत पर मुहैया कराया जाएगा। जिससे माल भेजने वालो को उनके सामान की सेफ्टी को लेकर चिंता ना रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुन्दन सिंह author

16 साल का अनुभव, राजनीति, पॉलिसी, पार्लियामेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में लिखता हूँ। एन्वॉयरमेंट से लेकर खेती किसानी पसंदीदा विषयऔर देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited