Indian Economy: नेशनल इंडेक्स स्कोर में 29 देशों में दूसरे स्थान पर भारत, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Indian Economy: भारत ने नवंबर 2024 में नेशनल इंडेक्स स्कोर में 29 में से दूसरी रैंक हासिल की है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। यह रिपोर्ट 25 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 29 देशों के 75 वर्ष से कम आयु के 21,000 से अधिक वयस्कों के मासिक सर्वेक्षण पर आधारित है।
Indian Economy
Indian Economy: भारत ने नवंबर 2024 में नेशनल इंडेक्स स्कोर में 29 में से दूसरी रैंक हासिल की है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। एलएसईजी-इप्सोस प्राइमरी कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स इंडिया रिपोर्ट- वर्तमान स्थितियों, अपेक्षाओं, निवेश और नौकरियों के आधार पर कंज्यूमर सेंटीमेंट को दर्शाती है। यह रिपोर्ट 25 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 29 देशों के 75 वर्ष से कम आयु के 21,000 से अधिक वयस्कों के मासिक सर्वेक्षण पर आधारित है।
रिपोर्ट से बताया गया है कि 64.3 के साथ इंडोनेशिया 29 देशों में सबसे अधिक नेशनल इंडेक्स स्कोर रखता है, उसके बाद 61 के साथ भारत है। इंडोनेशिया और भारत ही ऐसे देश हैं जिनका नेशनल इंडेक्स स्कोर 60 या उससे अधिक है। 50 अंक से ऊपर के देशों में मेक्सिको (59.5), मलेशिया (56.9), सिंगापुर (56.7), अमेरिका (55.7), थाईलैंड (54.8), स्वीडन (53.6), नीदरलैंड (52.7) और ब्राजील (51.9) शामिल हैं। 40 अंक से नीचे के देशों में जापान (37.8), हंगरी (33.9) और तुकीये (29.8) शामिल हैं।
इप्सोस के सीईओ अमित अदारकर ने कहा कि भारत नेशनल इंडेक्स स्कोर में सबसे आशावादी बाजारों में से एक बना हुआ है, फेस्टिव सीजन की बिक्री के बाद नवंबर में कंज्यूमर सेंटीमेंट में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है, क्योंकि बड़ी संख्या में दीपावली के दौरान कपड़ों, मिठाइयों, खाने-पीने और बड़ी-बड़ी चीजों की खरीद पर बहुत अधिक खर्च करते हैं।
सर्वेक्षण के परिणामों को उनकी आबादी के वर्ग के विचारों को प्रतिबिंबित करने के रूप में देखा जाना चाहिए। भारत का सैंपल इसकी शहरी आबादी के एक बड़े उपसमूह का प्रतिनिधित्व करता है। एलएसईजी/इप्सोस प्राइमरी कंज्यूमर सेंटीमेंट इंडेक्स (पीसीएसआई) 2010 से चल रहा है। यह स्थानीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान और भविष्य की स्थिति, व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति, बचत और बड़े निवेश करने के आत्मविश्वास पर उपभोक्ताओं के दृष्टिकोण का एक मासिक सर्वेक्षण है।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited