Greenzo Energy EODev Partnership: ग्रीनजो एनर्जी ने फ्रांस के EODev के साथ की साझेदारी, भारत में लॉन्च करेगा हाइड्रोजन जनरेटर
Greenzo Energy EODev Partnership: ग्रीनजो एनर्जी इंडिया लिमिटेड (GEIL), भारत की 100% मेड इन इंडिया एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर्स की एकमात्र निर्माता कंपनी ने भारत और नेपाल में EODev के GEH2 हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर जनरेटर लॉन्च करने के लिए फ्रांस के EODev (एनर्जी ऑब्जर्वर डेवलपमेंट्स) के साथ साझेदारी की है।
Greenzo Energy EODev Partnership
Greenzo Energy EODev Partnership: ग्रीनजो एनर्जी इंडिया लिमिटेड (GEIL), भारत की 100% मेड इन इंडिया एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर्स की एकमात्र निर्माता कंपनी ने भारत और नेपाल में EODev के GEH2 हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर जनरेटर लॉन्च करने के लिए फ्रांस के EODev (Energy Observer Developments) के साथ साझेदारी की है। ग्रीनजो एनर्जी कृषि, टेलीकॉम और ट्रांस्पोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में EODev के एमिशन फ्री-जनरेटर का वितरण और रखरखाव करेगी। इस जनरेटर का उद्देश्य डीजल-आधारित सिस्टम को बदलना है, जिससे फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम होगी और भारत के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में योगदान होगा। इस उद्यम को अपने पहले वर्ष में $10 मिलियन का व्यवसाय उत्पन्न करने का अनुमान है।
EODev के साथ साझेदारी करने पर गर्व
ग्रीनजो एनर्जी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने कहा, "हमें दक्षिण एशिया में टोयोटा फ्यूल सेल पावर हाइड्रोजन जनरेटर लाने के लिए EODev के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। यह साझेदारी फॉसिल फ्यूल को सस्टेनबल अलर्टेनेटिव से बदलने की दिशा में एक महत्वूर्ण कदम है। इससे न केवल एक स्वस्थ वातावरण मिलेगा बल्कि यह भारतीय उद्योगों के लिए पर्याप्त राजस्व अवसर भी खोलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "हमें एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद चुना गया, जिसने हमारी गहन तकनीकी विशेषज्ञता, व्यापक नेटवर्क, उत्पाद की गहन समझ और कुशल रखरखाव सेवा प्रदान करने की क्षमता को उजागर किया है।"
खुलेंगे रोजगार के अवसर
EODev के सीईओ जेरेमी लैगरिग ने कहा, "हम भारत में EODev के GEH2 हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर जनरेटर के आधिकारिक वितरक के रूप में ग्रीनजो के साथ साझेदारी करने पर खुशी है। यह सहयोग इस प्रमुख बाजार में हमारे विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। इस साझेदारी के तहत ग्रीनजो एनर्जी EODev के उत्पादों की लोकल असेंबली करेगा। इससे न केवल रोजगार का सृजन होगा बल्कि घरेलू उत्पादन क्षमता को भी सहयोग मिलेगा। बता दें कि हाइड्रोजन जनरेटर से टेलीकॉम, रक्षा और सरकारी ऑपरेशन जैसे क्षेत्रों की जरूरतों के पूरे होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
Bajaj products on Airtel: बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की साझेदारी, डिजिटल वित्तीय सेवाओं के लिए नया प्लेटफॉर्म
Vodafone Idea Share: VI में तेजी से हो रहे खुश! बाजार बंद होने के बाद आई ये बड़ी खबर, कल हो सकता है उलटफेर?
Adani: 10,000 रुपये की कमाई से ऐसे बना अडानी ग्रुप, आज दुनियाभर में जलबा
Gold-Silver Price Today 20 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर हुआ फेरबदल, घटे या बढ़ें; जानें अपने शहर के रेट
Stock Market Closing: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 454 अंक उछला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited