Gold Reserves By Country: अक्टूबर में RBI सोना खरीदने में रहा नंबर 1, 882 टन पर पहुंचा कुल गोल्ड रिजर्व
Gold Reserves By Country: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा कि आरबीआई की यह गोल्ड खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना वृद्धि दर्शाती है। आंकड़ों से पता चलता है कि इस खरीद के साथ भारत का कुल गोल्ड रिजर्व अब 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में मौजूद है।
अक्टूबर में RBI ने खरीदा 27 टन सोना
- अक्टूबर में RBI ने खरीदा 27 टन सोना
- सोना खरीदने में रहा नंबर 1
- 882 टन पर पहुंचा गोल्ड रिजर्व
Gold Reserves By Country: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा। इनमें भारत के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सबसे ज्यादा सोना खरीदा। RBI ने अक्टूबर में 27 टन सोना खरीदा। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की मासिक रिपोर्ट पर आधारित डब्ल्यूजीसी के इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने अक्टूबर महीने में अपने गोल्ड रिजर्व में 27 टन सोने की बढ़ोतरी की जिससे इस साल जनवरी से अक्टूबर तक उसकी कुल सोना खरीद बढ़कर 77 टन हो गई।
ये भी पढ़ें -
सोना खरीदने में 5 गुना बढ़ोतरी
डब्ल्यूजीसी ने कहा कि आरबीआई की यह गोल्ड खरीद पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना वृद्धि दर्शाती है। आंकड़ों से पता चलता है कि इस खरीद के साथ भारत का कुल गोल्ड रिजर्व अब 882 टन हो गया है, जिसमें से 510 टन भारत में मौजूद है।
और कौन से देश रहे गोल्ड खरीदने में आगे
डब्ल्यूजीसी ने कहा कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों ने गोल्ड खरीद में दबदबा कायम रखा है। तुर्की और पोलैंड ने जनवरी-अक्टूबर 2024 के दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में क्रमशः 72 टन और 69 टन सोने की बढ़ोतरी की है।
इसमें कहा गया है कि इन तीन देशों के केंद्रीय बैंकों ने इस वर्ष की कुल वैश्विक शुद्ध खरीद का 60 प्रतिशत सोना अकेले खरीदा है। (इनपुट - भाषा)
इन देशों ने भी जमकर खरीदा सोना
कजाकिस्तान के नेशनल बैंक ने पांच महीने की शुद्ध बिक्री के बाद अपने भंडार में 5 टन सोना जोड़ा, हालांकि, देश अभी भी नेट सेलर बना हुआ है। चेक नेशनल बैंक (CNB) ने 2 टन सोना जोड़ा, जिससे अक्टूबर में शुद्ध खरीद का यह लगातार 20वाँ महीना बन गया। CNB ने इस दौरान 37 टन सोना जमा किया, जिससे इसका कुल गोल्ड रिजर्व 49 टन हो गया है।
किर्गिस्तान ने अपने भंडार में 2 टन सोना जोड़ा, जिससे इसकी वर्ष-दर-वर्ष खरीद 6 टन के करीब पहुँच गई और सितंबर 2023 के बाद से अक्टूबर में रिकॉर्ड उच्चतम मासिक शुद्ध खरीद दर्ज की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर तिमाही नतीजा आया, शुद्ध लाभ बढ़कर 18540 करोड़ रुपये रहा, Jio की भी बल्ले-बल्ले
Share Market Today: लगातार तीसरे दिन हरे निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 318 तो निफ्टी 98 अंक चढ़ा
Garud Construction: गरुड़ कंस्ट्रक्शन को मिला 1,087 करोड़ रुपये का ठेका, गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र
Gold-Silver Price Today 16 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर हुआ फेरबदल, बढ़ा या घटा, जानें अपने शहर का भाव
8th Pay Commission Expectations: उम्मीदों के 7वें आसमान पर केंद्रीय कर्मचारियों को बैठाएगा 8वां वेतन आयोग? जानिए फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited