बिजनेस

Gold Loan: 1 से 5 लाख के गोल्ड लोन पर कहां है सबसे कम EMI?

अगर आप भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। कई बैंक और NBFC हैं जो आपको कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन देते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि 1 से 5 लाख के अमाउंट पर कहां आपको सबसे कम EMI ऑप्शन मिल रहा है।

Gold Loan

Gold Loan: भारत में गोल्ड लोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। जहां पर्सनल लोन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ती है वहीं, गोल्ड लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है और तुरंत आपके अकाउंट में पैसे भी आ जाते हैं। यही कारण है कि गोल लोन तेजी से बढ़ रहा है और आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2025 तक गोल्ड लोन का कुल आउटस्टैंडिंग 2।94 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। ये पिछले साल की तुलना में 122 फीसदी ज्यादा है। गोल्ड लोन की आउटस्टैंडिंग बढ़त के पीछे सोने के लगातार आसमान छूते दाम और भारतीय रिजर्व बैंक RBI के रिलैक्स्ड रेगुलेशन बड़ी वजह माने जा रहे हैं।

अगर आप भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। कई बैंक और NBFC हैं जो आपको कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन देते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि 1 से 5 लाख के अमाउंट पर कहां आपको सबसे कम EMI ऑप्शन मिल रहा है।

कहां मिलता है गोल्ड लोन?

देश के कई टॉप बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) गोल्ड लोन पर कम ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। फिलहाल ब्याज दरें सालाना 8.35 फीसदी से शुरू हो रही हैं। गोल्ड लोन पर ब्याज दरें बैंक की पॉलिसी और आपकी एलिजिबलिटी पर बदल भी सकती हैं। bankbazar dot com के 30 सितंबर 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, यहां हमने आपको टॉप बैंकों की लिस्ट दी हैं जो सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन आपको ऑफर कर रहे हैं। यहां 1 साल के लिए 1 लाख रुपये से 5 लाख तक के गोल्ड लोन पर ईएमआई की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: क्या बाजार में आने वाला है बड़ा डीप? Goldman Sachs के CEO ने दी है बड़ी चेतावनी

1 लाख के लोन पर सबसे कम EMI

  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) – 8.35 फीसदी से शुरू (8,715 रुपये EMI)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) – 8.6 फीसदी से शुरू (8,727 रुपये EMI)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank) – 8.75 फीसदी से शुरू (8,734 रुपये EMI)
  • केनरा बैंक (Canara Bank) – 8.9 फीसदी से शुरू (8,741 रुपये EMI)
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) – 9 फीसदी से शुरू (8,745 रुपये EMI)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) – 9.15 फीसदी से शुरू(8,752 रुपये EMI)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – 9.3 फीसदी से शुरू (8,759 रुपये EMI)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) – 9.4 फीसदी से (8,764 रुपये EMI)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) – 9.65% से शुरू (8,775 रुपये EMI)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank) – 9.75 फीसदी से शुरू (8,780 रुपये EMI)
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) – 10 फीसदी से शुरू (8,792 रुपये EMI)
  • इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) – 10.5 फीसदी से शुरू (8,815 रुपये EMI)

5 लाख के लोन पर सबसे कम EMI

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – 8.35% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,575 रुपये
  • बैंक ऑफ इंडिया (BoI) – 8.6% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,635 रुपये
  • इंडियन बैंक (Indian Bank) – 8.75% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,670 रुपये
  • केनरा बैंक (Canara Bank) – 8.9% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,705 रुपये
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) – 9% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,725 रुपये
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) – 9.15% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,760 रुपये
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – 9.3% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,795 रुपये
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) – 9.4% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,820 रुपये
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) – 9.65% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,875 रुपये
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank) – 9.75% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,900 रुपये
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) – 10% ब्याज दर पर EMI लगभग 43,960 रुपये
  • इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) – 10.5% ब्याज दर पर EMI लगभग 44,075 रुपये

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रिचा त्रिपाठी
रिचा त्रिपाठी Author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि... और देखें

End of Article