मस्क फाइट के लिए बना रहे बहाना, नहीं फिक्स कर रहे डेट; मार्क जुकरबर्ग ने लगाया आरोप
Mark Zuckerberg on Cage Fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग की कई दिनों की अटकलों और अफवाहों के बाद, मेटा प्लेटफॉर्म के CEO ने रविवार को कहा कि स्पेस एक्स के सीईओ इसके बारे में गंभीर नहीं हैं। इसलिए इन अटकलों से आगे बढ़ने का समय आ गया है।
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग
Mark Zuckerberg on Cage Fight: एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच केज फाइटिंग की कई दिनों की अटकलों और अफवाहों के बाद, मेटा प्लेटफॉर्म के CEO ने रविवार को कहा कि स्पेस एक्स के सीईओ इसके बारे में गंभीर नहीं हैं। इसलिए इन अटकलों से आगे बढ़ने का समय आ गया है।
थ्रेड्स पोस्ट में, जुकरबर्ग ने कहा कि वह चुनौती के लिए तैयार हैं लेकिन मस्क ने अभी तक कोई डेट तय नहीं कर पाएं हैं। कभी वह सर्जरी की बात करते हैं, तो कभी बैकयार्ड में एक प्रैक्टिस राउंड कराने की बात करते हैं। अगर मस्क किसी रियल डेट और ऑफिशियल इवेंट को लेकर अभी तक सीरियस नहीं है यदि वह होते तो वह मुझे बताते उन्हें पता है कि मुझसे कैसे बात हो सकती है। ऐसे में अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। मैं उन लोगों के साथ कॉम्पीटीशन करने पर फोकस करने जा रहा हूं जो स्पोर्ट्स को सीरियसली लेते हैं।"
इटली की 2000 साल पुरानी इमारत में मस्क-जुकरबर्ग की फाइट
मस्क ने शुक्रवार को कहा कि उनके और प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा के सीईओ के बीच मुकाबला इटली के कॉलेजियम में होगा। इस फाइट का पूरा मैनेजमेंट दोनों की फाउंडेशन कंपनियां देखेंगी। मस्क ने X पर अपनी पोस्ट में बताया, 'फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'कैमरे के फ्रेम में सब कुछ प्राचीन रोम जैसा होगा, इसलिए कुछ भी मॉर्डन नहीं होगा। मैंने इटली के प्रधानमंत्री और संस्कृति मंत्री से बात की थी। वे एक एतिहासिक स्थान पर सहमत हुए हैं।'
जुलाई में Threads के लॉन्च के बाद से मस्क-जुकरबर्ग में टक्कर
जुलाई में मार्क जुकरबर्ग ने एक्स (X) यानी Twitter जैसा अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती सफलता के बाद से ही 52 वर्षीय मस्क और 39 वर्षीय जुकरबर्ग के बीच सार्वजनिक रूप से टक्कर तेज हो गई। एक्स यूजर्स को शॉर्ट ब्लर्ब्स पोस्ट करने की अनुमति देता है। मस्क के स्वामित्व वाला प्लेटफ़ॉर्म जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, अपने लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर 100 मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited