BUDGET 2025: बजट क्या होता है, कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत? आसान भाषा में समझें
BUDGET 2025: बजट को हम सरकारी भाषा में आम बजट या केंद्रीय बजट भी कहते हैं। ये भारत सरकार के सालभर के इनकम, खर्च और उधार का हिसाब होता है, जो सरकार संसद में देती है।
BUDGET
Budget 2025: इस महीने का बजट बिगड़ा है...घर पर शादी थी तो खर्च ज्यादा होने से सालभर का बजट बिगड़ गया है। ये हम सब अक्सर सुनते हैं। उसके बाद भी जब सरकार के बजट की बात आती है तो हम कहते हैं, ये तो हम समझ ही नहीं आता है। बजट तो हमारे सिर के ऊपर से निकल जाता है। हमारे दिए गए पैसे से ही सरकार बजट बनाती है और हमे बजट की जानकारी न हो तो ये ठीक बात नहीं। ऐसे में आइए आसान भाषा में समझते हैं कि बजट क्या है और कब, कैसे हुई इसकी शुरुआत हुई है।
बजट क्या है?
हमारी जो सैलरी आती है, हम उसी हिसाब से अपने खर्च तय करते हैं। हमें कितना राशन पर खर्च करना है और कितना शिक्षा और स्वास्थ्य पर करना है, इसका एक मोटा-मोटा हिसाब रखते हैं, यही बजट होता है। अगर हमारी कमाई कम या ज्यादा होती है तो हम उसी हिसाब से लोन लेने या फिर इन्वेस्ट करने की प्लानिंग करते हैं। इसी तरह सरकार भी अपना बजट बनाती है कि वह किस सेक्टर पर कितना खर्च करेगी। घर के बजट और सरकार के बजट में इतना फर्क है कि वो बड़े लेवल का बजट बनाते हैं।
सालभर का वित्तीय लेखा जोखा
बजट को हम सरकारी भाषा में आम बजट या केंद्रीय बजट भी कहते हैं। ये भारत सरकार के सालभर के इनकम, खर्च और उधार का हिसाब होता है, जो सरकार संसद में देती है। यानी केंद्रीय बजट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के वित्त का लेखा-जोखा सामने रखता है। इससे नागरिकों को पता चलता है कि सरकार ने सालभर में क्या खर्च किया है और कितना उधार लिया है। उसकी कमाई कितनी हुई है। इसके साथ अगले साल की प्लानिंग भी बतानी होती है। आने वाले साल में कितना खर्च होगा और कितना राजस्व आने की उम्मीद है और किस सेक्टर में कितना पैसा लगाया जाएगा।
कैसे आया बजट शब्द?
बजट शब्द फ्रेंच भाषा के शब्द ‘Bougette’ से लिया गया है, जिसका अर्थ छोटा बैग होता है। छोटा बैग फ्रेंच भाषा में ये शब्द लैटिन शब्द 'बुल्गा' से लिया गया, जिसका मतलब 'चमड़े का थैला' है। कहा जाता है कि उस समय दुनियाभर के बड़े व्यापारी अपने पैसे से जुड़े हिसाब-किताब को इसी चमड़े के थैले में रखते थे। ऐसे में इसे बजट कहा जाने लगा।
भारत में कब पेश हुआ पहला बजट?
भारत का पहला बजट 163 साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से ब्रिटिश क्राउन के समक्ष पेश किया गया था। इस बजट को स्कॉटिश अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ जेम्स विल्सन ने 7 अप्रैल 1860 को पेश किया था। वहीं, आजाद भारत का पहला बजट देश के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
Hindenburg Research: क्यो अचानक बंद हुई हिंडनबर्ग रिसर्च, नाथन एंडरसन के फैसले के पीछे की कहानी; अडाणी पर रिपोर्ट पेश कर आई थी चर्चा में
नए साल पर बड़ा झटका देने की तैयारी में जुकरबर्ग, 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी Meta
Gold-Silver Price Today 15 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
Real Estate: अधिक कीमत वाले लक्जरी घरों की डिमांड, 53% बढ़ी बिक्री
WazirX hack: WazirX में डूबे रकम की भरपाई का मौका! क्या है कॉइनस्विच का 600 करोड़ का प्लान, जो आ सकता है बड़े काम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited