Bank Holiday Today: इस राज्य में शुक्रवार 16 मई 2025 को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों दी छुट्टी
Bank Holiday Today On 16 May 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक आज शुक्रवार 16 मई 2025 को देश के एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। कहीं आप इस राज्य में तो नहीं रहते हैं। बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखें।

आज कहां बैंक बंद हैं
Bank Holiday Today On 16 May 2025: आज शुक्रवार को इस राज्य बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप इस राज्य में रहते हैं तो बैंक जाकर अपना काम निपटाने से पहले जान लें कि सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा किसी भी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे। सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां जानें RBI ने शुक्रवार को छुट्टी क्यों दी है।
Bank Holiday Today: सिक्किम आज बैंक बंद क्यों है
हर साल 16 मई को गंगटोक में "गंगटोक डे" बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन सिक्किम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्योंकि 16 मई 1975 को सिक्किम आधिकारिक रूप से भारत का 22वां राज्य बना और गंगटोक उसकी राजधानी घोषित हुई। इसी ऐतिहासिक दिन की स्मृति में हर साल गंगटोक में राज्य दिवस मनाया जाता है।
इस खास मौके पर पूरे गंगटोक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों, झांकियों और जनजागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाता है। स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष कार्यक्रम होते हैं, जहां छात्र-छात्राएं सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करते हैं।
Bank Holiday Today: बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 16 मई 2025 को गंगटोक में सभी सार्वजनिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह अवकाश केवल गंगटोक में ही लागू होगा। देश के बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। इस दिन बैंक ब्रांच में कोई कामकाज नहीं होगा, इसलिए जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पहले ही अपना काम निपटा लें।
इसके अलावा मई महीने में अन्य राज्यों में भी कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे जैसे:-
- 26 मई को अगरतला में काजी नजरुल इस्लाम की जयंती पर अवकाश रहेगा।
- 29 मई को शिमला में महाराणा प्रताप जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
इसलिए मई में बैंक की छुट्टियों की जानकारी पहले से रखनी चाहिए ताकि कामकाज में कोई बाधा न आए।
Bank Holiday Today: छुट्टी के दिन करें ऑनलाइन बैंकिंग
छुट्टियों के दिन बैंक शाखाएं बंद रहती हैं, पर डिजिटल सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पूरी तरह चालू रहेंगी। ग्राहक बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन लेन-देन और बिल भुगतान कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Swiss Banks: बड़ा खुलासा! स्विस बैंकों में रखे भारतीयों के पैसों में जोरदार उछाल, हुआ तीन गुना, जानें डिटेल

Jamun Export: कर्नाटक का जामुन पहुंचा लंदन, भारत से पहली ताजा खेप ने रचा इतिहास

Gold-Silver Price Today 19 June 2025: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

Pi Network Coin Price Today in India, 19 June 2025: पाई क्वॉइन की कीमतों में गिरावट और लॉन्ग टर्म अनुमान

अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ेंगे बिहार के मरहौरा में बने पावरफुल देसी इंजन, जानें इनकी खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited